कैंसर के इलाज के बीच इस मां ने मांगी Hina Khan के लिए दुआ, कहा-'आपको कुछ नहीं होगा', वीडियो देख आपकी आंखें भी होगी नम

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से जूझ रही हैं। हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान के साथ एक मां नजर आ रही हैं। वह हिना खान के लिए दुआ मांग रही हैं।

Hina Khan

Hina Khan

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से जूझ रही हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। बता दें हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Cancer) से पीड़ित हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नजर आ रहा था कि एक्ट्रेस की एक आंख की सिर्फ एक पलक बची है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना गोवा वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक मां उनके लिए दुआ मांग रही हैं।

हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान के साथ एक मां नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो बोल रही हैं कि हमेशा आपके लिए दुआएं हैं आपको कुछ नहीं होगा। आप सही सलामत रहेंगी ये मेरी भगवान से दुआ है। हमेशा में आपके साथ हूं। मेरी मां आपको कुछ नहीं होने देगी। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए दुआ मांग रहे हैं।

गोवा में किया था प्री बर्थडे सेलिब्रेशन

हिना अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा गई थी। बता दें एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती थी। अब एक्ट्रेस ने इतनी प्यारी याद भी फैंस के साथ शेयर की हैं।

आप मुझे प्रेरित करती हैं देवी

इस वीडियो के शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है-देवी से मिलें। जिन लोगों ने मुझे प्रेरित किया है उनमें से एक। हम हर रोज गोवा बीच पर मिलते थे और हम अच्छे दोस्त बन गए। हम अपनी कहानियां बिना किसी फिल्टर के साथ शेयर किए। बिना किसी स्वार्थ के उनका दयालु पन और प्यार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। आपकी सभी दुआओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। आप मुझे प्रेरित करती हैं देवी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited