Kaun Banega Crorepati 14: जानिए बिग बी को कैसे मिला 'Bachchan' सरनेम, अमिताभ ने सुनाया बचपन का दिलचस्प किस्सा

Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें बच्चन सरनेम मिला? उन्होंने इसके पीछे बचपन की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए कहा कि ये सरनेम उनके पिता महान कवि हरिवंश राय बच्चन की सोच की देन हैं।

amitabh bachchan (credit pic: instagram)

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 14 (kaun Banega Crorepati 14) होस्ट कर रहे हैं। दर्शकों को ये शो बेहद पसंद हैं। अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ अक्सर मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। कई बार उनकी संघर्ष की कहानी को सुनकर इमोशनल भी हो जाते हैं। बिग बी शो में अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों का खुलासा भी करते हैं। एक्टर ने हाल ही में केबीसी के मंच पर बताया कि कैसे उन्हें बच्चन सरनेम (Bachchan Surname) मिला? अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये सरनेम उनकी पिता महान कवि हरिवंश राय बच्चन की देन है, क्योंकि वो मुझे जाति के बंधन से आजाद रखना चाहते थे।

दरअसल केबीसी के मंच पर रूचि नाम की कंटेस्टेंट आई थी। उन्होंने बताया कि रुचि ही मेरा पूरा नाम है। उन्होंने कहा कि सरनेम आपको जाति के दायरे में रखता है इसलिए मैंने अपने नाम को ही अपनी पहचान बनाईं। रुचि की बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने अपने सरनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी दर्शकों को सुनाई।

End Of Feed