Kaun Banega Crorepati 14: जानिए बिग बी को कैसे मिला 'Bachchan' सरनेम, अमिताभ ने सुनाया बचपन का दिलचस्प किस्सा
Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें बच्चन सरनेम मिला? उन्होंने इसके पीछे बचपन की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए कहा कि ये सरनेम उनके पिता महान कवि हरिवंश राय बच्चन की सोच की देन हैं।
amitabh bachchan (credit pic: instagram)
दरअसल केबीसी के मंच पर रूचि नाम की कंटेस्टेंट आई थी। उन्होंने बताया कि रुचि ही मेरा पूरा नाम है। उन्होंने कहा कि सरनेम आपको जाति के दायरे में रखता है इसलिए मैंने अपने नाम को ही अपनी पहचान बनाईं। रुचि की बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने अपने सरनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी दर्शकों को सुनाई।
अमिताभ ने सुनाया कैसे मिला 'बच्चन' सरनेम
अमिताभ बच्चन ने कहा वो कायस्थ हैं। उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के माता पिता का नाम प्रताप नारायण और सरस्वती देवी था। उन्होंने बताया कि जब स्कूल में एडमिशन लेने के लिए टीचर ने मेरे माता- पिता से पूछा कि बच्चे का सरनेम क्या होना चाहिए? उन्होंने फैसला लिया कि मेरे सरनेम बच्चन होगा। बिग बी ने आगे बताया कि पिता हरिवंश राय का कवि नाम या कलम नाम बच्चन था, इसलिए मेरे सरनेम बच्चन रखा गया, ताकि मैं जाति के बंधन से आजाद रह सकूंं। मैं बच्चन होने का पहला उदाहरण बन गया।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है। ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited