अमिताभ बच्चन को पड़ता था थप्पड़, बचपन में पिता ऐसे याद कराते थे पहाड़े

Amitabh Bachchan tables learn Story: अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ सुबह 4-5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। बाद में वो, बिग बी को टेबल सीखने के लिए कहते थे।

Amitabh bachchan

Amitabh Bachchan tables learn Story: कौन बनेगा करोड़पति 14(Kaun Banega Crorepati 14) के नए एपिसोड की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने जोरदार एंट्री की। सबसे तेज फिंगर फर्स्ट राउंड खेलते हुए कर्नाटक के बेंगलुरु से आए सुमा प्रकाश हॉट सीट पर बैठे। अपने परिचय के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 21 साल की उम्र में, सुमा प्रकाश ने बारकोड के लिए कोड का आविष्कार किया था, जो आधार कार्ड के अंत में छपा होता है। वह एक ऐसी तकनीक की आविष्कारक भी हैं जो बारकोड पढ़ सकती है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हो।
केबीसी में आए सुमा प्रकाश के बारे में सुनने के बाद, अमिताभ बच्चन बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने उनसे एक वकील को किराए पर लेने और अपने स्वयं के आविष्कारों के पेटेंट अधिकार प्राप्त करने के लिए कहा, बजाय इसके कि कंपनी उन पर दावा करे। गणित के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सुमा और बिग बी काफी सारी बातें करते नजर आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि गुणा और टेबल ने उन्हें उनके बचपन की याद दिला दी।
बिग बी बताते हैं कि वो अपने पिता श्री हरिवंश राय बच्चन के साथ सुबह 4-5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। बाद में वो, बिग बी को टेबल सीखने के लिए कहते थे। 'बचपन में 4-5 बजे जब वो टहलने निकलते थे। तब वो टेबल्स याद कराते थे और जहां गलत हुआ, एक थप्पड़ पड़ता था। ये सब हमको याद है।'
End Of Feed