KBC 14: अमिताभ बच्चन का कुकिंग टैलेंट जानकर हैरान रह गए विक्की कौशल, Big B बोले- आप तो चाय बना लेते हैं, मैं तो...
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 का फिनाले वीक जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। केबीसी के मंच पर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए विक्की कौशल और कियारा आडवाणी पहुंचे। शो पर दोनों ने अपनी कुकिंग स्किल्स के बारे में बात की।
kaun banega crorepati 14
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो का फिनाले वीक जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। फिनाले वीक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। सोनी टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में अमिताभ और विक्की अपने कुकिंग स्किल के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ कियारा से पूछते हैं कि क्या आप खाना बना लेती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कभी- कभी। वहीं, विक्की कहते हैं कि मैं चाय बना लेता हूं। संबंधित खबरें
इसके बाद अमिताभ अपने बारे में बात करते हुए कहते हैं आपकी और हमारी हालत बिल्कुल एक जैसी है। विक्की ने कहा, आपके और हमारे हालत बिल्कुल एक जैसे है। सर आप तो कम से कम चाय बना लेते हैं। मैं केवल पानी गर्म कर सकता हूं। एक बार विदेश गया हुआ था तो मुझे अकेले रहना था वहां तब मैंने सीखा था कि अंडा कैसे बनाते हैं। 7 दिन तो लग गए की उसको सही तरीके से फोड़ा कैसे जाता है। कभी इधर गया कभी उधर गिर गया। आप कम से कम चाय तो बना लेते हैं मैं सिर्फ पानी उबाल सकता हूं।संबंधित खबरें
केबीसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसी हफ्ते डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये एक कॉमेडी सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्टर के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited