'चोली के पीछे क्या है' गाने पर जमकर नाचीं अमृता खानविलकर, अंकिता लोखंडे ने दी कांटे की टक्कर

Amruta Khanvilkar dance on bollywood song Choli Ke Peeche Kya Hai: अमृता खानविलकर की बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मून थीम पर रखी इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। अब अमृता का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।

Amruta Khanvilkar birthday bash Dance Video

Amruta Khanvilkar Bold dance Video: अमृता खानविलकर 38 साल की हो चुकी हैं। 22 नवंबर की रात अमृता खानविलकर ने ग्रैंड पार्टी होस्ट कर अपना जन्मदिन मनाया। बीती रात पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए और बर्थडे गर्ल अमृता खानविलकर ने इस खास दिन पर अपने परिवार और दोस्तों संग खूब सेलिब्रेशन किया। अमृता खानविलकर ने अपने बर्थडे के लिए बोल्ड लुक चुना। उन्होंने इस दौरान ब्लैक रंग का जंपसूट पहना था जिसमें अमृता बेहद सिजलिंग लग रही थीं। अमृता खानविलकर ने अपने पति हिमांशु, मां और दोस्तों की मौजूदगी में इस दौरान केक काटा और जमकर डांस भी किया।

संबंधित खबरें

अब अमृता खानविलकर की बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मून थीम पर रखी इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। अब अमृता खानविलकर का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। अमृता का साथ इस गाने पर अंकिता लोखंडे और आरती सिंह ने दिया। आरती और अंकिता ने अमृता खानविलकर को इस गाने पर डांस में बराबरी की टक्कर दी। यहां देखें वीडियो-

संबंधित खबरें

अमृता खानविलकर का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार अमृता खानविलकर के डांस की तारीफ हो रही है। वैसे अमृता ने झलक दिखला जा में भी अपने डांस का खूब जलवा दिखाया था। हालांकि सेमी फिनाले से कुछ दिन पहले ही वो शो से बाहर हो गई थीं। इससे फैन्स को झटका लगा था क्योंकि अमृता कमाल की डांसर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed