Jhalak Dikhhla Jaa 10: अमृता खानविलकर ने किया ऐसा डांस, 101 रुपए लेकर स्टेज पर पहुंच गईं माधुरी दीक्षित
Amruta Khanvilkar jhalak dikhhla jaa 10 Video: अमृता खानविलकर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को JDL10 पर एक बार फिर से 30 नंबर का पूरा परफेक्ट स्कोर मिलेगा।
amruta khanvilkar
jhalak dikhhla jaa 10: झलक दिखला जा 10 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो में एक से बढ़कर शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। अब इस वीकेंड टीवी एक्ट्रेस और मराठी सिनेमा की अदाकारा अमृता खानविलकर फिर से स्टेज पर आग लगाने वाली हैं। अमृता खानविलकर, झलक दिखला जा के मंच पर शानदार डांस परफॉर्मेंस लेकर आ रही हैं जिसके जरिए वो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं। अमृता खानविलकर की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। संबंधित खबरें
सामने आए वीडियो में अमृता खानविलकर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि अभिनेत्री अमृता खानविलकर को JDL10 पर कई बार 30 नंबर का पूरा परफेक्ट स्कोर मिला है। इस बार फिर से अमृता खानविलकर तीनों जजेस - माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही से स्टैंडिंग ओवेशन के साथ-साथ पूरे 30 नंबर पाने वाली हैं। साथ ही अमृता खानविलकर को माधुरी से एक खास गिफ्ट भी मिलने वाला है। संबंधित खबरें
माधुरी दीक्षित ने दिया नेकसंबंधित खबरें
आप भी देख सकते हैं झलक दिखला जा 10 के ने एपिसोड में, अमृता खानविलकर ने माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर परफॉर्मेंस दी। माधुरी दीक्षित उनकी परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि वह तुरंत उनके पास गईं और उन्हें 101 रुपये का नेक दिया। इसपर अमृता ने कहा, 'यह मेरे लिए एक पल है। मेरा पहला गाना माधुरी दीक्षित का गाना चोली के पीछे क्या है, सबसे प्रतिष्ठित गीतों में से एक है, इससे आगे जीवन में और कुछ भी बेहतर नहीं हो सकता।'संबंधित खबरें
अमृता हमेशा से ये कहती आई हैं कि वो माधुरी दीक्षित की सबसे बड़ी प्रशंसकों में से एक हैं और वह उनकी आइकन रही हैं। अमृता बचपन से ही माधुरी के प्रतिष्ठित गानों पर परफॉर्म कर रही हैं और स्टेज पर उनका पहला परफॉर्मेंस भी उन्हीं के गाने पर किया था। मनीष पॉल द्वारा होस्ट किया जा रहा झलक दिखला जा 10 हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है और इसे माधुरी दीक्षित नेने, करण जौहर और नोरा फतेही जज करते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited