Jhalak Dikhhla Jaa 10: अमृता खानविलकर ने किया ऐसा डांस, 101 रुपए लेकर स्टेज पर पहुंच गईं माधुरी दीक्षित

Amruta Khanvilkar jhalak dikhhla jaa 10 Video: अमृता खानविलकर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को JDL10 पर एक बार फिर से 30 नंबर का पूरा परफेक्ट स्कोर मिलेगा।

amruta khanvilkar

jhalak dikhhla jaa 10: झलक दिखला जा 10 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो में एक से बढ़कर शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। अब इस वीकेंड टीवी एक्ट्रेस और मराठी सिनेमा की अदाकारा अमृता खानविलकर फिर से स्टेज पर आग लगाने वाली हैं। अमृता खानविलकर, झलक दिखला जा के मंच पर शानदार डांस परफॉर्मेंस लेकर आ रही हैं जिसके जरिए वो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं। अमृता खानविलकर की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है।

संबंधित खबरें

सामने आए वीडियो में अमृता खानविलकर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चोली के पीछे क्या है पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि अभिनेत्री अमृता खानविलकर को JDL10 पर कई बार 30 नंबर का पूरा परफेक्ट स्कोर मिला है। इस बार फिर से अमृता खानविलकर तीनों जजेस - माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही से स्टैंडिंग ओवेशन के साथ-साथ पूरे 30 नंबर पाने वाली हैं। साथ ही अमृता खानविलकर को माधुरी से एक खास गिफ्ट भी मिलने वाला है।

संबंधित खबरें

माधुरी दीक्षित ने दिया नेक

संबंधित खबरें
End Of Feed