Diya Aur Baati Hum के टीवी एक्टर Anas Rashid के पिता का हुआ निधन

Anas Rashid father Muhammad Rashid passes away: अनस राशिद ने एक इमोशनल नोट के साथ अपने 'अब्बू' को अलविदा कहते हुए लिखा, 'मेरे पिता मुहम्मद राशिद (5 अप्रैल 2023) का आकस्मिक निधन पूरे राशिद परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है और मैं इसके लिए आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहता हूं।'

Anas Rashid father death

Anas Rashid father death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

diya aur baati hum actor father died: छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक अनस राशिद पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीवी सीरियल दीया और बाती हम से घर-घर से पॉपुलैरिटी पाने वाले अनस राशिद ने अपने पिता मुहम्मद राशिद को हमेशा के लिए खो दिया है। अनस राशिद ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के दुखद निधन की घोषणा की है। इस खबर को बताते हुए अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ना सिर्फ अपना दुख व्यक्त किया है बल्कि पिता के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पल की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अनस के शोक व्यक्त करते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। अनस और उनके परिवार के लिए देखते ही देखते संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है।

अनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है। अनस राशिद ने भावनात्मक नोट के साथ अपने 'अब्बू' को अलविदा कहते हुए लिखा, 'मेरे पिता मुहम्मद राशिद (5 अप्रैल 2023) का आकस्मिक निधन पूरे राशिद परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है और मैं इसके लिए आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहता हूं। हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर हम लौटते हैं।' यहां देखें पोस्ट-

अनस राशिद ने साल 2006 में एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल कहीं तो होगा से अपना टीवी डेब्यू किया था। संजीदा शेख की क्या होगा निम्मो का में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि अनस को सबसे ज्यादा पहचान दीया और बाती हम सीरियल ने मिली। लंबे टाइम से अब अनस टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। अनस राशिद के पिता का निधन राशिद परिवार के लिए एक दुखद क्षति है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अभिनेता के साथ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited