Bigg Boss 18 में एंट्री के साथ ही बाबा Aniruddha Charya ने की सलमान खान संग मस्ती, भाईजान के लिए ढूंढ रहे लड़की

Aniruddha Charya Entry in Bigg Boss 18: ​बिग बॉस 18 के सेट से नया प्रोमो सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाबा अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji Maharaj) शो में एंट्री ले रहे हैं। और आते ही उन्होंने उन्होंने सलमान खान और तजिंदर पाल सिंह मस्ती करनी शुरू कर दी है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

Aniruddha Charya ji Entry in Bigg Boss 18

Aniruddha Charya Entry in Bigg Boss 18: कलर्स टीवी और सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 का आगाज होने में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। ऐसे मे मेकर्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए बैक टु बैक प्रोमो शेयर कर रहे हैं। कन्टेस्टन्ट के चेहरे से भी एक-एक करके पर्दा उठाया जा रहा है। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बाबा अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji Maharaj) शो में एंट्री ले रहे हैं। इसके अलावा एंट्री के साथ ही उन्होंने सलमान खान और तजिंदर पाल सिंह मस्ती करनी शुरू कर दी है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो सामने आया है। इस नए प्रोमो में बाबा अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji Maharaj) लाल सोफ़े पर बैठे शानदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही स्टेज पर सलमान खान और नेता तजिंदर पाल सिंह भी मौजूद हैं। अब एंट्री के साथ ही बाबा अनिरुद्धाचार्य जी ने अपना मस्ती-मजाक करना शुरू कर दिया है। वह तजिंदर पाल सिंह ने पूछते नजर आ रहे हैं कि "आपका विवाह हो गया क्या? तो इस पर नेता जवाब देते हैं कि "नहीं अभी नहीं हुआ है। मैं तो अभी भाईजान से छोटा हूँ।" फिर बाबा आगे कहते हैं कि अब मुझे दो लड़की ढुँढनी होगी। इस पर सलमान खान कहते है "मेरी लिए नहीं।" तब बाबा जी कहते हैं "मैं जो ढुँढगा वह भागगे नहीं।" इस बात पर सब हंसने लगते हैं।

इस बीच बता दें की आज रात 9 बजे से बिग बॉस 18 का ग्रांड प्रीमियर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक सभी कन्टेस्टन्ट उसी समय घर के अंडर प्रवेश करेंगे।

End Of Feed