Bigg Boss 18 से करोड़ोंपति क्यूँ बनते बनते रह गए Aniruddhacharya, ऑफर ठुकराने का बताया असली कारण
Aniruddhacharya Reason to Reject Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के मेकर्स ने अनिरुद्धाचार्य को शो में हिसा लेने के लिए ऑफर भेजा था हालांकि उन्होंने यह रिजेक्ट कर दिया था। हाल ही में फेमस धर्म गुरु ने सलमान खान के शो को रिजेक्ट करने की असली वजह बताई है।
Aniruddhacharya Reason to Reject Bigg Boss 18
Aniruddhacharya Reason to Reject Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन 18 के साथ टीवी पर राज करने के लिए जल्द आ रहा है। शो का बज इन दिनों जोरों शोरों पर है और मेकर्स कंटेस्टेंट की लिस्ट में कई सेलेब्स को हिस्सा बना रहे हैं। अब तक कई टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को शो का ऑफर भेजा गया है। इसी बीच फेमस धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य ने बताया की आखिर उन्होंने बिग बॉस 18 का ऑफर क्यूँ रिजेक्ट किया। साथ ही ऐसा घर में क्या था जिससे उन्होंने मेकर्स को ना करने में समय नहीं बर्बाद किया।
अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) एक इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स ने मुझे कहा की गुरुजी आप शो में आ जाइए और हम आपको करोड़ों की फीस देने को तैयार हैं। हालांकि मैं इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया इसका कारण है घर की बिगड़ी हुई संस्कृति जो मेरे लिए अच्छी नहीं है। यह एक ऐसा शो है जिसमें गाली-गलोच करने वाले और असभ्य लोग रहते हैं। इसलिए मेरा उस शो में जाना सही नहीं है जिसके कारण शो का ऑफर मैंने रिजेक्ट किया। बात दें शो में अगर अनिरुद्धाचार्य एंट्री लेते तो वह सबसे महंगे कंटेस्टेंट होते।
अपने प्रवचन के लिए मशहूर अनिरुद्धाचार्य हाल ही में कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ में नजर आए थे। जानकारी के लिए बात दें की शो 5 अक्टूबर को प्रीमियर किया जाएगा और सिर्फ इतना ही नहीं इस बार सलमान खान ही होस्ट के रूप में नजर आएंगे। अब तक समीरा रेड्डी, दीपिका आर्य, डाली चायवाला और शाइनी आहूजा जैसे सितारों को शो का ऑफर भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited