Ankit Gupta Bio: कौन हैं बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता, बाधिका बधु से लेकर उड़ारिया में आ चुके हैं नजर
Ankit gupta bio, bigg boss 16 contestant Ankit gupta serials: उड़ियान फेम एक्टर अंकित गुप्ता ने बिग बॉस 16 के घर में एंट्री मार ली है। अंकित दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन बेटर हाफ प्रियंका चाहर चौधरी भी उनके साथ बिग बॉग 16 में नजर आ रही है।
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता
- लोकप्रिया टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है।
- इस बार शो में फेमस टीवी एक्टर अंकित गुप्ता भी शामिल हुए हैं।
- अंकित ने साव 2012 में सीरियल बालिका वधु के साथ डेब्यू किया था।
कौन हैं अंकित गुप्ता?
अंकित गुप्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में 6 नवंबर 1988 को हुआ था। अंकित गुप्ता की उम्र फिलहाल 33 वर्ष हैं। उन्होंने ने 2012 में बालिका वधू में डॉ अभिषेक कुमार की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। उन्होंने उसी साल तूतिया दिल से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। हालांकि, शो सद्दा हक से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इस शो में अंकित ने एक युवा कॉलेज छात्र की भूमिका निभाई थी।
इन किरदारों में नजर आ चुके हैं अंकित
टेलीविज़न पर अंकित गुप्ता बेगूसराय सीरियल का भी हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने एक गांव के आदमी गौरव ठाकुर की भूमिका निभाई थी। पिछले साल, उन्होंने अपनी पहली बड़ी आउटिंग, उडरियान में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें अंकित, दो बहनों तेजो और जैस्मीन के प्यार के बीच में फंस जाते हैं। अंकित और प्रियंका की ऑनस्क्रीन जोड़ी लोगों का काफी पसंद आई है। यही वो कारण है कि शो कि शुरुआत से ही दोनों को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है। ऐसे भी काफी लोग हैं जो चाहते हैं कि दोनों रियल लाइफ मे भी रिलेशनशिप में आ जाएं।
अंकित गुप्ता की नेट वर्थ
अगर अंकित गुप्ता की कुल संपत्ति की बात करें तो यह $ 1 मिलियन - $ 5 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है। अंकित गुप्ता अपनी कल एक्टिंग के दम पर ही इंटस्ट्री में टिके हुए और और कुछ सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
गणतंत्र दिवस पर Shah Rukh Khan ने तिरंगे को सलाम करते शेयर की तस्वीर, रिपब्लिक डे की दी बधाई
Kalki 2898 AD Part 2: प्रभास की 'कल्कि 2' की स्क्रिप्ट हुई तैयार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
दीपिका पादुकोण को रैम्प पर देखकर खुशी से झूम उठी आलिया भट्ट, फोन निकालकर बनाने लगी वीडियो
Republic Day 2025: निम्रत कौर ने सुरीली आवाज में गाया 'वंदे मातरम', वीडियो देख फैंस ने कहा-'सुन के लगा जैसे देशभक्ति रग-रग में है...'
बॉलीवुड इंडस्ट्री को गलती से भी मुड़कर नहीं देखेगी ममता कुलकर्णी, 23 सालों से कर रही थी इस शुभ दिन का इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited