Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता हुए घर से बेघर, ट्विटर पर भड़के यूजर्स बोले- लगता है शो बिग बॉस नहीं साजिद चलाता है...

Ankit Gupta Eviction Salman Khan Show Bigg Boss 16: शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) घर से बेघर हो गए हैं। अंकित के एलिमिनेशन पर फैंस ने ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा। सोशल मीडिया पर नो अंकित गुप्ता नो बिग बॉस ट्रेंड हो रहा है।

ankit gupta bigg boss 16(image credit: instagram)

Ankit Gupta Eviction Salman Khan Show Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। शो में पिछले कुछ हफ्तों से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। लेकिन इस हफ्ते घर से एक सदस्य जल्द बाहर होगा। घर के सदस्यों ने इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अंकित गुप्ता, श्रीजिता डे और विकास मनकतला को नॉमिनेट किया था। बिग बॉस प्रियंका चाहर चौधरी को शो की प्राइस मनी से 25 लाख रुपये देने के बदले अंकित को बचाने का ऑप्शन देते हैं। प्रियंका अंकित को बचाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित गुप्ता इस हफ्ते घर से बेघर हो गए है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस काफी नाराज है। अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से फैंस काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता ट्रेंड कर रहे हैं।

अंकित गुप्ता ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा नो अंकित, नो बिग बॉस। हम अंकित गुप्ता को वापस चाहते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, बेस्ट मेल कंटेस्टेंट इस सीजन का। नो अंकित नो बिग बॉस। कुछ यूजर्स का कहना है कि मेकर्स साजिद खान के हिसाब से सबकुछ करते हैं। अंकित के जाने से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। फैंस का दावा है कि शो में कई ऐसे सदस्य है जिनका कम योगदान रहा है। अगर अंकित शो से बाहर होंगे तो हम शो नहीं देखेंगे। इस बात का खुलासा तो वीकेंड का वार एपिसोड पर होगा कि अंकित घर से बेघर हुए या नहीं।

ट्विटर पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी

End Of Feed