Ankit Gupta की हो रही Bigg Boss 16 में वापसी, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर मारेंगे एंट्री?

Bigg Boss 16 Wild Card Contestant is Ankit Gupta?: जैसा कि हम जानते हैं कि बीते काफी समय से कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग वाइन्स बंद है। ऐसे में इस बार बिग बॉस-16 का एविक्शन काफी अलग तरीके से हुआ। घर में नॉमिनेट सदस्यों को शो में पार्टिसिपेशन के आधार पर एक को एविक्ट किया।

Ankit Gupta in Bigg Boss16

Ankit Gupta Re-entry in Bigg Boss 16: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस वीक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला है। बिग बॉस से अब अंकित गुप्ता(Ankit Gupta) बाहर हो गए हैं। अंकित के इविक्शन की खबर ने हजारों फैंस और सेलिब्रिटीज को निराश किया है। अंकित गुप्ता के शो से जाने के बाद सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स को बहुत ज्यादा खरी खोटी सुनाई जा रही हैं। यहां तक कि अंकित गुप्ता का नाम लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें फिर से शो में बुलाने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

बिग बॉस से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता ने मीडिया से भी बातचीत की है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से 'बिग बॉस 16' में जाना चाहते हैं? इस पर अंकित गुप्ता ने कहा कि हां वह प्रियंका चाहर चौधरी के लिए शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाना चाहेंगे। खबरें हैं कि अंकित गुप्ता को शो में फिर से बुलाया जा सकता है क्योंकि उनका एविक्शन अनफेयर माना जा रहा है। अगर से खबर सच होती है तो अंकित गुप्ता के फैन्स उनको बिग बॉस-16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर देखेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed