Ankita Lokhande के साथ-साथ अब Vicky Jain की भी तबीयत हुई नासाज, एक साथ अस्पताल में भर्ती हुआ कपल

Ankita Lokhande And Vicky Jain Admitted In Hospital Together: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तबीयत इन दिनों नासाज चल रही है। उनके हाथ में भी चोट लग गई थी। वहीं अब उनके साथ-साथ पति विक्की जैन की भी तबीयत खराब हो गई है और दोनों को साथ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक साथ पड़े बीमार

Ankita Lokhande And Vicky Jain Admitted In Hospital Together: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। अंकिता लोखंडे को आखिरी बार 'स्वातंत्रय वीर सावरकर' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं इन दिनों अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की तबीयत थोड़ी नासाज चल रही है। उनके हाथ में चोट लग गई है, जिसका इलाज जारी है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अंकिता लोखंडे के साथ-साथ अब विक्की जैन भी अस्पताल में भर्ती नजर आए। इससे जुड़ी दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन की ये फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फोटो में दोनों एक ही बेट पर लेटे नजर आए। अंकिता लोखंडे के हाथ में पट्टी बंधी नजर आई तो वहीं विक्की जैन मरीजों के कपड़े पहने दिखाई दिये। इन फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, "बीमारी में भी साथ और ठीक होने पर भी साथ, सच में।" अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये तस्वीरें देख लोगों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। निशा रावल ने कमेंट में लिखा, "उफ्फ, जल्दी ठीक हो जाओ दोनों।" वहीं युविका चौधरी ने भी कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।

End Of Feed