Ankita Lokhande ने विदेशी धरती पर फिर रचाई शादी, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
Ankita Lokhande Vicky Jain Marry Again: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने विदेशी धरती पर फिर से शादी रचाई है। दोनों ने इस बार क्रिश्चन रीति-रिवाजों से शादी की, जिससे जुड़ा वीडियो भी अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल भी हो रहा है।
ankita lokhande
Ankita Lokhande Vicky Jain Marry Again: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में बखूबी जगह बनाई है। इन दिनों अंकिता लोखंडे भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन वह सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस खासतौर पर अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। हैरानी की बात तो यह है कि अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर से विक्की जैन के साथ शादी की है। इससे जुड़ा वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Anupamaa Promo: अनुपमा ने जड़ा डिंपल को जोरदार तमाचा, शाह हाउस से फेंकेगी बाहर!संबंधित खबरें
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस वीडियो में नजर आया कि विक्की जैन घुटने पर बैठकर उनके हाथ पर किस करते हैं और फूल देते हैं। वीडियो में अंकिता लोखंडे की खुशी देखने लायक रही। इसे साझा करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, "और हमने दोबारा शादी कर ली।" बता दें कि अंकिता और विक्की ने साल 2021 में 14 दिसंबर को शादी रचाई थी। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे।संबंधित खबरें
अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने अंकिता लोखंडे को ताना मारते हुए लिखा, "पहली बार की शादी अच्छी नहीं थी क्या?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बताओ अपनी ही बीवी से दूसरी शादी कर ली। घोर कलयुग आ गया है।" इससे इतर लोगों ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तारीफ भी की, साथ ही उन्हें सबसे 'क्यूट कपल' का टैग दिया। संबंधित खबरें
2018 में शुरू हुई थी अंकिता-विक्की की प्रेम कहानीसंबंधित खबरें
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात 2011 में इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी काफी सालों बाद शुरू हुई। अंकिता ने 2018 में विक्की संग अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited