Ankita Lokhande ने TV को कहा अपना मायका , Bigg Boss 17 की अपनी जर्नी देखकर फुट-फुट कर रोई एक्ट्रेस

Bigg Boss 17 Ankita lokhande Journey : अभिषेक कुमार के बाद अब अंकिता लोखंडे की वीडियो आई है जिसमें पवित्र रिश्ता अदाकारा कह रही है टीवी मेरा मायका है... जितना प्यार मुझे यहाँ मिला है जिंदगी में कहीं नहीं मिलेगा। जिसे देखकर खुद अंकिता की आँखों में आँसू आ रहे हैं।

Bigg Boss 17 Ankita lokhande Journey

Bigg Boss 17 Ankita lokhande Journey

Bigg Boss 17 Ankita lokhande Journey : टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 17( Bigg Boss 17 ) जल्द ही खत्म होने वाला है। शो को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसी के साथ घर में फिनाले की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। वहीं मेकर्स भी एक के बाद एक सदस्य की जर्नी को शो पर दिखा रहे हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande) की जर्नी का वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस 17 के घर के खास मोमेंट को एक ही वीडियो में दिखाया गया है। जिसे देखकर खुद अंकिता की आँखों में आँसू आ रहे हैं।

28 जनवरी रविवार को बिग बॉस 17 का फिनाले होने वाला है। सलमान खान( Slaman Khan) के शो को कुछ ही दिन में अपना विनर मिल जाएगा । वहीं फिनाले से पहले टॉप 5 फाइनलिस्ट की जर्नी की वीडियो सामने आया है। अभिषेक कुमार के बाद अब अंकिता लोखंडे की वीडियो आई है जिसमें पवित्र रिश्ता अदाकारा कह रही है टीवी मेरा मायका है... जितना प्यार मुझे यहाँ मिला है जिंदगी में कहीं नहीं मिलेगा। वहीं बिग बॉस भी उनके बारे में कह रहे हैं कि इनके जीवन में रिश्तों की बहुत अहमियत है , आपका ये रिश्तों भरा सफर काफी दिलचस्प रहा है.... या मैं यूं कहूँ की काफी पवित्र रहा है। अंकिता अपनी इस यात्रा को देखकर काफी भावुक हो रही है और स्टेज पर ही रोना शुरू कर देती है। वहीं फैंस भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं , अंकिता लोखण्डे के फैंस उन्हें ये शो जीतते हुए देखना चाहते हैं।

बताते चले कि टॉप 5 फाइनलिस्ट में अंकिता लोखण्डे, मुन्नवर फरुखी, मन्नारा चोपड़ा , अभिषेक कुमार और अरुण श्रीकांत खड़े हैं। इनमें से एक सदस्य 28 जनवरी को बिग बॉस की ट्रॉफी ले जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited