Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन से तलाक लेने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हमारा रिश्ता हमेशा...

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच में खूब झगड़े होते थे। झगड़े के दौरान अंकिता अक्सर अपने पति से तलाक लेने की बात करती थी। अब एक्ट्रेस ने तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अपनी गलती का ऐहसास हो गया है।

Ankita Lokhande- Vicky Jain (credit pic: instagram)

बिग बॉस 17 से निकलने के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की लाइफ मजाक बन गई है। शो में पति विक्की जैन (Vicky Jain) संग उनके झगड़े हमेशा लाइमलाइट में रहे थे। अंकिता अपने झगड़े के दौरान विक्की को लेकर काफी इनसिक्योर नजर आई थीं। नेशनल टेलीविजन पर अंकिता कई बार विक्की से कह चुकी थी कि हमें बाहर जाकर देखना होगा कि इस रिश्ते का क्या करना है। दोनों के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी थी। शो से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस को समझ आया कि वो कितनी गलत दिख रही थीं। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाक की बात पर बयान दिया है।

अंकिता ने कहा, मुझे अपनी गलती का ऐहसास हो गया है। शादी से पहले हमारा रिश्ता दोस्ती वाला था। हम एक- दूसरे को कुछ भी कह देते हैं और लोगों ने इन चीजों को गंभीरता से लिया। एक्ट्रेस ने कहा मैं उतनी समझदार नहीं हूं। मुझे और समझदार होने की जरूरत है। मैं अभी भी सीख रही हूं कि कैमरे के सामने क्या कहना है। अगर हमारा रिलेशनशिप इतना स्ट्रांग नहीं होता तो हमारी लड़ाईल नहीं होती।

End Of Feed