Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथी पर भर आया Ankita Lokhande का दिल, फोटो शेयर कर किया एक्टर को याद

Ankita Lokhande Emotional On Sushant Singh Rajput Death Anniversary: टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथी है, जिसपर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं अब अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनकी तस्वीर साझा की है।

अंकिता लोखंडे ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद

Ankita Lokhande Emotional On Sushant Singh Rajput Death Anniversary: टीवी और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथी है। एक्टर ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से न केवल फैंस बल्कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा था। सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथी पर एक बार फिर से फैंस के जख्म हरे हो गए हैं। महेश शेट्टी से लेकर अभिषेक कुमार तक ने उन्हें याद किया। वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथी पर भावुक नजर आईं। उन्होंने एक्टर को याद करते हुए उनकी तस्वीर भी साझा की।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर साझा की गई अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत अपने पेट डॉग के साथ नजर आए। फोटो में एक्टर बेहद शांत दिखाई दिये। बता दें कि अंकिता लोखंडे अक्सर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नजर आती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' से जुड़ी अपनी और सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।

End Of Feed