Ankita Lokhande के साथ दोस्त ने की ऐसी हरकत की गुस्से से लाल-पीली हुई एक्ट्रेस, पति विक्की जैन भी देखते रहे मुंह

Ankita Lokhande loses her cool on Vicky's friend: बिग बॉस 17 फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विक्की, संदीप और अंकिता पेपरजी को पोज दे रहे थे एक्ट्रेस के दोस्त ने कुछ ऐसा किया जिससे अंकिता लोखंडे गुस्से में लाल-पीली हो गईं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Ankita Lokhande angry

Ankita Lokhande loses her cool on Vicky friend: बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग बॉस के दौरान भी इनकी नोंक-झोंक और लड़ाई उनकी फैंस को पसंद नहीं आती थी। इस समय यह शेफ में नजर आ रहा है। अब इन सबके बीच कल हमने देखा की विक्की जैन का जन्मदिन था और इस मौके पर बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट ने पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी। इस दौरान जब विक्की, संदीप और अंकिता पेपरजी को पोज दे रहे थे एक्ट्रेस के दोस्त ने कुछ ऐसा किया जिससे अंकिता लोखंडे गुस्से में लाल-पीली हो गईं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपनी पति विक्की जैन के जन्मदिन पार्टी के लिए शिमरी ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। जब वह पार्टी के बाद बाहर निकलें तो विक्की जैन, अंकिता और उनके दोस्त संदीप ने पेपराजी ले लिए पोज दिया। तभी मस्ती करते हुए संदीप ने अंकिता की ड्रेस में लगी हुई कैप नीचे कर देता है जिससे अभिनेत्री उन्हने गुस्से में घूरती हैं फिर विक्की को देखती हैं। विक्की जैन इस पल पर हंस रहे होते हैं जिससे अभिनेत्री और गुस्से में लाल-पीली हो जाती हैं।

विक्की के जन्मदिन पर अंकिता ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पति विक्की पर प्यार बरसाया था। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज मेरे 'वन एंड ओनली' का जन्मदिन है! तुम पहले से ही वो सब कुछ हो जो मैं चाहती थी, लेकिन उससे भी बढ़कर, तुम वो हो जिसे मैं अपना घर और अपनी सेफ जगह कहती हूँ।"

End Of Feed