Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह

Ankita Lokhande Mother in law want's Grandchild: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर अंकिता लोखंडे की सासु माँ ने पोते की इच्छा जताई। इस दौरान विक्की जैन ने बताया कि आखिर क्यूँ बच्चा नहीं हो पा रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का प्रोमो।

laughter chef 2

Ankita Lokhande Mother in law want's Grandchild: कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' अपने सीजन 2 के साथ जल्द ही लौटने वाला है। पहला सीजन हिट होने के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन का ऐलान कर फैंस को सप्राइज़ किया। 25 जनवरी 2025 को शो का पहले एपिसोड टेलिकास्ट होने जा रहा है। इस शो के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस बीच मेकर्स ने 'लाफ्टर शेफ' से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें अंकिता लोखंडे की सासु माँ पोते की इच्छा जाहीर कर रही है। इन सब के बीच विक्की जैन ने भरे शो में ये बता डाला की आखिर बच्चा क्यूँ नहीं हो पा रहा।

शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef) के प्रोमो में देखने को मिलेगा कि सेट पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की माँ कहती हैं कि सास का पूरा प्यार इसी को मिल रहा है।' बस फिर यही सुन विक्की जैन (Vicky Jain) की माँ कहती हैं कि पर वो प्यार का प्रशाद मिल नहीं रहा।' दरअसल कहने का मतलब यह था कि अब तक विक्की और अंकिता उन्हे खुशखबरी नहीं दे रहे। चुटकी लेते हुए अंकिता अपने पति से कहती है कि मैं कब से यहां पर झोली फेला के बैठी हूं। बेबी डाल दे।

अंकिता की ये डिमांड सुन विक्की हँसते हुए कहते हैं कि ऐसे झोली में डालके नहीं होता, कोई समझाओ इसको और इसके लिए हो नहीं रहा बच्चा। विक्की जैन की बात सुन वहां खड़े सभी लोह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। लाफ्टर शेफ की बात करें तो इस सीजन अंकिता और विक्की के साथ-साथ रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।

End Of Feed