Laughter Chef के सेट पर अंकिता लोखंडे ने सुनाई खुशखबरी! नन्हे मेहमान के आने की खुशी में जमकर नाची पूरी टीम

Laughter Chef Team Dance As Ankita Lokhande Pregnancy Rumors Starts: टीवी के धमाकेदार शो "लाफ्टर शेफ' ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाया हुआ है। शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सब अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की बातें करते दिखाई दिये। वहीं टीम एक साथ इस खुशी में नाचती भी नजर आई।

'लाफ्टर शेफ' पर अंकिता लोखंडे ने सुनाई खुशखबरी?

'लाफ्टर शेफ' पर अंकिता लोखंडे ने सुनाई खुशखबरी?

Laughter Chef Team Dance As Ankita Lokhande Pregnancy Rumors Starts: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। 'लाफ्टर शेफ' पर जल्द ही ताला लगने वाला है, लेकिन इस बात से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। फैंस चाहते हैं कि 'लाफ्टर शेफ' ऑफ एयर न हो और इसी टीम के साथ आगे बढ़े। वहीं इन सबसे इतर 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef) का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खुशी में पूरी टीम स्टेज पर नाचती नजर आई। अली गोनी से लेकर अर्जुन बिजलानी और भारती सिंह तक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन के घर नन्हा मेहमान आने की खुशी में झूमते दिखाई दिये। 'लाफ्टर शेफ' का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने Nia Sharma संग किया ऐसा भद्दा डांस, वीडियो देख लोगों ने कहा 'बेशर्मी की हाइट'...

सच में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पैर दर्द की वजह से रोती हैं और बताती हैं कि नस चढ़ गई है। उनकी बात पर अली गोनी जवाब देते हैं, "चक्कर आ गया, पैर भारी हो गया, अरे खुशखबरी है।" अली गोनी की इस बात के बाद भारती सिंह 'बधाइयां तेनू बेबे...' गाना शुरू कर देती हैं। वहीं दूसरी ओर अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा और बाकी कलाकार डांस करना शुरू कर देते हैं। कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, "विक्की कह रहा था लिटिल लिटिल, ये वो लिटिल लिटिल नहीं ये लिटिल लिटिल है।"

'लाफ्टर शेफ' का प्रोमो वीडियो देख भावुक हुए फैंस

'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef) का प्रोमो वीडियो देख फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान, ये आखिरी एपिसोड है। हम आप लोगों को वापिस चाहते हैं। हमें बिग बॉस नहीं देखना।" दूसरे यूजर ने लिखा, "यार विश्वास नहीं हो रहा कि ये इस हफ्ते का आखिरी एपिसोड है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited