Ankita-Vicky Holi Party: अंकिता की होली पार्टी में टीवी स्टार्स ने जमाए मस्ती के रंग, Abhishek Kumar से लेकर Shiv Thakre ने उड़ाया गुलाल
Ankita-Vicky Holi Party: बिग बॉस 17 फेम जोड़ी अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande) और विक्की जैन( Vicky Jain) ने आज अपने घर पर होली की शानदार पार्टी रखी है। उनकी इस पार्टी में टीवी के सभी स्टार्स ने एंट्री ली। अंकिता की दोस्त ईशा मालवीय , शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी समेत टीवी के स्टार्स ने मस्ती करते हुए तस्वीरें खिंचवाई।
Ankita-Vicky Holi Party
Ankita-Vicky Holi Party: टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande) ने आज होली के मौके पर अपने दोस्तों के लिए शानदार होली पार्टी रखी। अंकिता ने पति विक्की के साथ दोस्तों का स्वागत किया और होली के रंग उड़ाए। एक्ट्रेस की होली पार्टी में टीवी के सभी स्टार्स ने रंग जमाया। इस मौके पर ईशा मालवीय, मनीषा रानी और शिव ठाकरे समेत सभी स्टार्स ने एंट्री ली।
बिग बॉस 17 फेम जोड़ी अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande) और विक्की जैन( Vicky Jain) ने आज अपने घर पर होली की शानदार पार्टी रखी है। उनकी इस पार्टी में टीवी के सभी स्टार्स ने एंट्री ली। अंकिता की दोस्त ईशा मालवीय , शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी समेत टीवी के स्टार्स ने मस्ती करते हुए तस्वीरें खिंचवाई। अंकिता ने अपने पति के साथ इस मजेदार पार्टी को होस्ट किया। पार्टी के लिए अंकिता ने हैशटैग भी बनाया , जो था #ANVICKI RASEELA । पार्टी में अंकिता सफेद अनारकली सूट पहनकर आई उन्होंने गले में रंगीन दुप्पटा लिया था, वहीं विक्की भी सफेद कुर्ते में मस्ती करते दिखे। अंकिता-विक्की की पार्टी में होली के पकवान से लेकर ढोल-डीजे सब कुछ था।
अंकिता-विक्की की पार्टी में सनी लियोनी( Sunny Leone) अपने पति और तीनों बच्चों के साथ नजर आई। इस मौके पर एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थी।
पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी( Priyanka Chahar Choudhary) -अभिषेक कुमार( Abhishek Kumar) और अंकित गुप्ता( Ankit Gupta) को एक साथ देखा गया। सभी स्टार्स होली की मस्ती में डूबे नजर आए।
मनीषा रानी ( Manisha Rani) मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आई। पैपराजी के कहने पर मनीषा ने होली स्पेशल डांस कर के दिखाया। देखें ये क्यूट वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited