Anupama Spoiler 13 June: अनुज-अनुपमा के दिल के तार जोड़ेगी देविका, डिंपी जाएगी जेल की सलाखों के पीछे
Anupama Spoiler 13 June: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा में आज जहां के तरफ देविका अनुपमा और अनुज को एक करने का फैसला लेगी। वहीं दूसरी तरफ डिंपी को पुलिस पकड़ जेल में डाल देंगे। जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Anupama Spoiler 13 June 2024
Anupama Spoiler 13 June: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। टीआरपी में भी सीरियल छप्परफाड़ परफ़ॉर्म करते हुए पहले नंबर की गद्दी पर विराजमान है। कहानी में इन दिनों डिंपी और टीटू की शादी के चलते शाह परिवार में सभी किरदार इकट्ठे हुए हैं। एक तरफ देखने को मिल रहा है की अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री देख श्रुति आग में जल रही है। वहीं तोषू अपनी मा की जिंदगी में कांटे बोने में षड्यंत्र रच रहा है। टाइम्स नाउ नवभरता की इस रिपोर्ट में जानिए की आखिर अनुपमा में क्या होने वाला है।
अनुपमा (Anupama) के एपिसोड के शुरुआत में देखने को मिलता है की अनुज अनुपमा की दिल की बात सुन लेता है जिसमें वह अभी भी अनुज के प्यार में होने की बात करती है। यह सब अनुज काफी ईमोशनल हो जाता है वह अपने आप से कहता है कि मैं जिम्मेदारी और प्यार में फंसकर रह गया है, लेकिन आज भी अनुपमा उसके दिल में बस्ती है। वहीं दूसरी तरफ देविका अनुपमा का अनुज के लिए प्यार देख फैसला करती है की वो दोनों को फिर एक साथ लाएगी। शाह हाउस में काव्या अपने और वनराज के टूटे रिश्ते को लेकर काफी रोती है।
शाह हाउस में टीटू और डिंपी की शादी की संगीत नाइट होती है, जिसमें काफी एंटेरटेन्मेंट देखने को मिलता है, लेकिन इस फंक्शन में टीटू गायब होता है। इसी बीच श्रुति अमेरिका में बैठ चिंता होने लगती है की क्या अनुपमा और अनुज के बीच फिर एक बार प्यार के फुल न खिल जाएं। शाह हाउस में राहुल और गुलाटी भी आते हैं जिसे देख अनुज का शक बढ़ जाता है और वह अनुपमा को सच बताने का फैसला करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited