घाटे में चल रहे हैं Shark Tank India 2 के जजेस? अनुपम मित्तल ने खोली दावे की पोल

Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया 2 शुरुआत से ही विवादों में छाया हुआ है। कभी यूजर्स इस शो की तुलना डेली सोप्स से करते हैं तो हाल ही में एक उद्योगपति ने दावा किया है कि शार्क टैंक इंडिया 2 के जजेस का बिजनेस लॉस में चल रहा है। अब इस पर अनुपम मित्तल ने रिएक्ट किया है।

Anupam mittal shark tank india 2

Anupam mitaal shark tank india 2 (credit pic: instagram)

Shark Tank India 2: टीवी का सबसे पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank india 2) इन दिनों छाया हुआ है। शो के जजेस सोशल मीडिया पर लगतार ट्रोल हो रहे हैं। शो जब से ऑनएयर हुआ है तब से विवादों में बना हुआ है। कभी यूजर्स इस शो की तुलना सास बहू सीरियल्स के करते हैं। तो कभी जजेस को ही कम काबिल बताते हैं। हाल ही में एक यूजर ने दावा किया है कि शार्क टैंक इंडिया 2 के सभी जजेस का बिजनेस लॉस में चल रहा है। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने कुछ ट्वीट करते हुए कहा था कि नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमित जैन, पीयूस बंसल और वनीता थापर का बिजनेस नुकसान में चल रहा है। सिर्फ अमन गुप्ता को ही प्रॉफिट हो रहा है।

हर्ष ने लिखा, 'मैं शार्क टैंक इंडिया प्रोग्राम को काफी एन्जॉय करता हूं। मुझे लगता है नए एंटरप्रेन्योर के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है। लेकिन जब भी मैं शार्क्स के बारे में सोचता हूं तो मुझे फिल्म bleeding और jaws की याद आती है।

अनुपम मित्तल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अब इस ट्वीट पर अनुपम मित्तल ने रिएक्ट करते हुए कहा, मुझे पता है कि आपक मजाक कर रहे हैं इसीलिए पूरे सम्मान के साथ सर, मुझे ऐसा लगता है कि आपने जो कमेंट दिया है वो पूरी तरह से पक्षपाती और गलत डाटा है। दिग्गजों से सिखकर खुशी हुई लेकिन आपको स्पष्ट करने के लिए शार्क का खून लाल नहीं होता है। हमारा खून नीला है इसीलिए हम वहीं करते हैं जो करना चाहते हैं।

कुछ दिनों पहले लिंक्डइन पर अंकित उत्तम नाम के यूजर ने कहा था कि शार्क टैंक में आने वाले जजेस का बिजनेस लॉस में है और वो नए इंटरप्रेन्योरको सही सलाह देने के लिए लायक नहीं है। सिर्फ बिजनेस को लेकर ही नहीं शार्क को उनके ओवर ड्रामाटिक व्यूज और ओपिनियन की वजह से भी आलोचना सहनी पड़ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited