Shark Tank India को यूजर ने बताया Sasural Simar Ka नया सीजन, Anupam Mittal ने ऐसे दिया जवाब

shark tank india Troll on Twitter: शार्क टैंक इंडिया 2 को एक यूजर ने सिसकते हुए रोने वाला शो बताया है। इस पर अनुपम ने कहा, 'मुझे लगता है कि शार्क के रूप में हम जैसे हैं वैसे ही खुद को दिखाते हैं। मुझे यकीन है कि आपकी ये प्रतिक्रियाएं बर्बाद नहीं होंगी। सीजन अभी बाकी है मेरे दोस्त...।'

Shark Tank India

shark tank india Compare as new sasural simar ka tv serial: शादीडॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल फिलहाल रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीजन में दिखाई दे रहे हैं। अनुपम मित्तल, सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम मित्तल की एक ट्विटर यूजर से जमकर बहस हो गई। जिसने शार्क टैंक इंडिया को 'न्यू ससुराल सिमर का' बताया।

दरअसल अनुपम मित्तल ने अपनी नवीनतम पोस्ट में लिखा था, 'क्या ट्विटर नया क्वोरा बन रहा है?' इसपर ट्विटर यूजर्स ने कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। अनुपम ने अधिकांश उपयोगकर्ताओं को जवाब दिया और यहीं पर एक मजेदार मौखिक विवाद भी हुआ। अनुपम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नाह लेकिन शार्क टैंक नया ससुराल सिमर का है।' इसका जवाब देते हुए शादी डॉट कॉम के सीईओ ने कहा, 'ओह, आपके लिए अच्छा है क्योंकि आपने दोनों शोज को स्पष्ट रूप से देखा है।' यूजर ने लिखा, 'मैं करता हूं और थोड़े दिनों के लिए किया था। यह केवल तब होता है जब आप घटिया स्टैंडर्ड की सामग्री देखते हैं और आपको गुणवत्ता के मूल्य का एहसास होता है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा कि शार्क टैंक इंडिया 2 अब एक शोब शो (सिसकते हुए कुछ कहना) बनता जा रहा है। इस पर अनुपम ने कहा, 'मुझे लगता है कि शार्क के रूप में हम जैसे हैं वैसे ही खुद को दिखाते हैं। प्रामाणिकता और मासूमियत को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है। चूंकि निर्माता @SonyTV और @sharktankindia लगातार सुधार कर रहे हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि आपकी ये प्रतिक्रियाएं बर्बाद नहीं होंगी। सीजन अभी बाकी है मेरे दोस्त...।'

End Of Feed