Anupama 01 July Spoiler: कपाड़िया हाउस में अनुपमा की बेइज्जती करेगी माया, अनुज जड़ेगा तमाचा

Anupama 01 July Spoiler: स्टार प्लस शो अनुपमा में आज रात खूब हंगामा होने वाला है जहां एक तरफ अनुज अनुपमा का स्वागत करेगा वहीं माया अनुपमा की जमकर बेइज्जती करती नजर आएगी।पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट

Anupama Spoiler

Anupama 01 July Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) फेम शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। शो में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में फिल्हाल अनुपमा की फेरवेल पार्टी का ट्रैक चला हुआ है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस अनुपमा को बहुत बड़ी पार्टी देता है। इसके बाद अनुपमा कपाड़िया हाउस जाती है। आज रात अनुपमा कपाड़िया हाउस में जाएगी जहां माया जमकर हंगामा करेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

स्टार प्लस शो अनुपमा में आज रात खूब हंगामा होने वाला है जहां एक तरफ अनुज अनुपमा का स्वागत करेगा वहीं माया अनुपमा की जमकर बेइज्जती करती नजर आएगी। शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस के लिए निकल जाती है और अनुज अनुपमा का बेसब्री से इंतज़ार करता है।

संबंधित खबरें

कपाड़िया हाउस पहुंची अनुपमा

संबंधित खबरें
End Of Feed