Anupama 01 July Spoiler: कपाड़िया हाउस में अनुपमा की बेइज्जती करेगी माया, अनुज जड़ेगा तमाचा
Anupama 01 July Spoiler: स्टार प्लस शो अनुपमा में आज रात खूब हंगामा होने वाला है जहां एक तरफ अनुज अनुपमा का स्वागत करेगा वहीं माया अनुपमा की जमकर बेइज्जती करती नजर आएगी।पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट
Anupama 01 July Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) फेम शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। शो में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में फिल्हाल अनुपमा की फेरवेल पार्टी का ट्रैक चला हुआ है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस अनुपमा को बहुत बड़ी पार्टी देता है। इसके बाद अनुपमा कपाड़िया हाउस जाती है। आज रात अनुपमा कपाड़िया हाउस में जाएगी जहां माया जमकर हंगामा करेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट
स्टार प्लस शो अनुपमा में आज रात खूब हंगामा होने वाला है जहां एक तरफ अनुज अनुपमा का स्वागत करेगा वहीं माया अनुपमा की जमकर बेइज्जती करती नजर आएगी। शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस के लिए निकल जाती है और अनुज अनुपमा का बेसब्री से इंतज़ार करता है।
कपाड़िया हाउस पहुंची अनुपमा
अनुपमा कपाड़िया हाउस पहुँच जाती है, अनु को देखकर सभी बहुत खुश होते हैं। छोटी अनु अनुपमा के लिए वेलकम कार्ड बनाती है जिसे देखकर अनुपमा का दिल पिघल जाता है और वह छोटी अनु को गोद में उठा लेती है। अनुपमा चारों तरफ घर को देखती है और इतनी सारी तैयारियों के लिए अनुज का धन्यवाद करती है। तभी पाखी अंदर से रोते हुए आती है और अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है। सभी उससे वजह पूछते हैं तो वह बात को टाल देती है।
अनुज ने उतारी आरती
अनुज आरती उतारकर अनुपमा का स्वागत करता है। अनुपमा के साथ उसकी मां और भाई भी वहीं आ जाते हैं। पाखी सभी का वीडियो बनाकर शाह हाउस में भेजती है। जिसे देखकर सभी खुश हो जाते हैं।
माया करेगी तमाशा
इतनी देर में माया अंदर से आती है और अनुज अनुपमा के सामने आकर खड़ी हो जाती है। माया के हाथ में कुछ पेपर होते हैं। माया अनुज से गुस्से में कहती है कि ये सब क्या है ? तभी अनुज जवाब देता है आज तमाशा मत करो और मेरी अनु का दिन ख़राब मत करो। माया इतनी बात पर भड़क जाती है और चिल्लाते हुए कहती है कि अनु-अनु की रट लगाते रहते हो क्या है ये अनु इसका नाम सुनकर मेरे कान से खून आने लगता है। माया का ऐसा बर्ताव देखकर अनुज का पारा बढ़ जाएगा और वह भी लड़ने लगेगा। आगे शो में दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा को मर जाने के लिए कहती है तभी अनुज माया को थप्पड़ मार देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited