Anupama 02 August Spoiler: सच जानकर वनराज को लगा झटका, पाखी लेगी अधिक से थप्पड़ का बदला

Anupama 02 August Spoiler: आज रात शो में यह धमाका डबल होगा जब वनराज को असलियत पता चलेगा और वह अपना आपा खो देगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Anupama 02 August Spoiler

Anupama 02 August Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) शो अनुपमा में इन दिनों एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिल रहा है शो की कहानी फैंस को टकटकी लगाए रहने पर मजबूर कर रही है। अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो काव्या ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अनुपमा के सामने बहुत बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक गई है। वहीं आज रात शो में यह धमाका डबल होगा जब वनराज को असलियत पता चलेगा और वह अपना आपा खो देगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

शो में दिखाया गया था कि वनराज चुपके से अनुपमा और काव्या की बातें सुन लेता है। काव्या के मुंह से सच सुनकर वनराज को झटका लगता है और वह भागकर गाड़ी में चला जाता है। वनराज गाड़ी में बैठकर जोर से रोता है और चिल्लाने लगता है तभी वहां अनुपमा आ जाती है। अनुपमा वनराज को संभालती है और उसे समझाने की कोशिश करती है लेकिन वनराज अनुपमा की एक नहीं सुनता और काव्या के लिए अपने मन में गुस्सा पाल लेता है। उधर घर में सभी लोग आने वाले बच्चे की बात करते हैं जिसे सुनकर वनराज का खून खोल जाता है। वह न चाहते हुए भी चुप रहता है और शांत खड़ा होकर सबकी बातें सुनता है।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed