Anupama Spoiler: माया ने अनुपमा को मारने के लिए उठाया बड़ा कदम, शो में आएगा धांसू ट्विस्ट

Anupama 02nd July 2023, Full Episode: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स शॉकिंग ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। माया अनुपमा को लेकर कपाड़िया हाउस में जमकर बवाल मचाती है। अनुपमा की मां कांता माया को उसकी बदतमीजी के लिए थप्पड़ मारती है। माया अपनी बेइज्जती बर्दाशत नहीं कर पाती है और वो अनुपमा से बदला लेना का फैसला करती है।

anupama

Anupama Spoiler Alert (credit pic: instagram)

Anupama 02nd July 2023, Full Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। मेकर्स शो के दिलचस्प बनाए रखने के लिए हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में अनुपमा के फेयरवेल का ट्रैक दिखाया जा रहा है। एक तरफ शाह परिवार अनुपमा को ग्रैंड फेयरवेल पार्टी देता है। दूसरी तरफ अनुज ने भी अनुपमा के लिए ढेर सारी तैयारियां कर रखी है। अनुपमा के आने से जहां पूरा परिवार खुश है। लेकिन माया को अनुपमा के नाम तक से नफरत है।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss Ott 2: आकांक्षा पुरी हुईं घर से बेघर! क्या शो में जैद हदीद संग लिपलॉक करना पड़ा भारी

आज के एपिसोड की शुरुआत माया के साथ होती है। जहां वो अनुपमा के कपाड़िया हाउस में आने से जमकर ड्रामा करती है। माया अनुपमा को मरने की बददुआ देती है। अनुपमा के लिए ऐसी बात सुनकर अनुज अपना आपा खो देता है। लेकिन अनुपमा उसे शांत रहने के लिए कहती है। अनुपमा की मां कांता ऐसा व्यवहार देखकर चुप नहीं बैठती है।

कांता अनुज से कहती हैं तुम से अच्छा तो शाह परिवार है। तुम्हारी वजह से मेरी अनुपमा को सिर्फ दुख और तकलीफे ही मिली है। वहीं, किंजल को अनु माया के पागलपन के बारे में बताती है। अनु की बातें सुनकर पूरे परिवार को अनुपमा को चिंता होती है। अनुपमा में ड्रामा यही खत्म नहीं होगा। अनुपमा जब कपाड़िया हाउस से निकलती है तो माया भी उसके पीछे जाती है।

माया रचेगी अनुपमा की मौत की साजिश

माया कहती हैं कि आज तो अनुपमा का किस्सा खत्म कर दूंगी। वो अनुपमा के एक्सीडेंट का प्लान रचती है। इस एक्सीडेंट में माया की मौत हो जाएगी। माया की मौत के बाद अनुपमा पर छोटी और अपने परिवार की जिम्मेदारियां आ जाएगी। क्या अनुपमा अपने परिवार और अनुज को छोड़कर अमेरिका जाएगी। वहीं, अनुज को एहसास होता है कि वो अनुपमा के बिना नहीं रह सकता है। वो अनुपमा को हर कीमत पर अमेरिका जाने से रोकना चाहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited