Anupama 03 June 2023 Spoiler: काव्या की प्रेग्नेंसी का सच आया सामने, डिंपी डालेगी शाह परिवार में फूट

Anupama 03 June 2023 Latest Episode: टीवी शो में अनुपमा (Anupama) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शाह परिवार में समर और डिंपी की शादी की तैयारियांं चल रही हैं। शादी से पहले ही डिंपी ने अपने इरादों का खुलासा कर दिया है।

anupama spoiler

Anupama Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama 03 June 2023 Latest Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शाह परिवार में डिंपी और समर की शादी की तैयारियां चल रही हैं। घर के सभी सदस्य इस शादी से बेहद खुश है। समर और डिंपी की शादी में खूब सारा ड्रामा होने वाला है। एक तरफ जहां काव्या वनराज के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करेगी। दूसरी तरफ बरखा और डिंपी मिलकर शाह परिवार के खिलाफ शादी रचेगी।

ये भी पढ़ें- GHKKPM में बनेगी उल्का गुप्ता और फहमान खान की जोड़ी! एक्ट्रेस ने खोली पोल

आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के साथ होती है। अनुपमा समर और डिंपी की शादी को लेकर थोड़ा परेशान होती है। बापूजी अनुपमा को समझाते हैं। काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती हैं। वनराज इस बात को सुनकर हैरान रह जाते हैं। घर में सभी लोग समर को दूल्हा बनने से पहले गिफ्ट देते हैं। वनराज उस समय कुछ रिएक्ट नहीं करता है और वहां से चला जाता है।

बरखा भरेगी डिंपी के कान

वहीं, डिंपी खुद को दूल्हन के रूप में देखकर अपनी ही नजर उतारती हैं। उस दौरान उसे याद आता है कि कैसे शाह परिवार ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया था। तभी बरखा आ जाती है और कहती है घर में सबसे बुरी इंसान बा है। तुम्हें उनसे डर कर नहीं रहना। हमेशा अपने लिए स्टैंड लेना। डिंपी कहती हैं कि मैं शादी के बाद समर को सबसे दूर कर दूंगी। डिंपी और बरखा एक- दूसरे से बात करते हैं तभी अनुज आता है।

अनुज डिंपी को बुरी नजर से बचाने के लिए धागा बांधता है। अनुज डिंपी को उसकी आने वाली जिंदगी के लिए आशीर्वाद देता है। वहीं, बरखा माया से पूछती है कि तुम और अनुज मुंबई में रहोगे। इस पर अनुज कहता है कि नहीं मैं और माया यही रहेंगे। जब तक अनुपमा अमेरिका नहीं चली जाती है। अंकुश भी अनुज से कहता है कि तुम्हें यही रहकर बिजनेस संभालना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited