Anupama 03 June 2023 Spoiler: काव्या की प्रेग्नेंसी का सच आया सामने, डिंपी डालेगी शाह परिवार में फूट

Anupama 03 June 2023 Latest Episode: टीवी शो में अनुपमा (Anupama) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शाह परिवार में समर और डिंपी की शादी की तैयारियांं चल रही हैं। शादी से पहले ही डिंपी ने अपने इरादों का खुलासा कर दिया है।

Anupama Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama 03 June 2023 Latest Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शाह परिवार में डिंपी और समर की शादी की तैयारियां चल रही हैं। घर के सभी सदस्य इस शादी से बेहद खुश है। समर और डिंपी की शादी में खूब सारा ड्रामा होने वाला है। एक तरफ जहां काव्या वनराज के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करेगी। दूसरी तरफ बरखा और डिंपी मिलकर शाह परिवार के खिलाफ शादी रचेगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- GHKKPM में बनेगी उल्का गुप्ता और फहमान खान की जोड़ी! एक्ट्रेस ने खोली पोल

संबंधित खबरें

आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के साथ होती है। अनुपमा समर और डिंपी की शादी को लेकर थोड़ा परेशान होती है। बापूजी अनुपमा को समझाते हैं। काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती हैं। वनराज इस बात को सुनकर हैरान रह जाते हैं। घर में सभी लोग समर को दूल्हा बनने से पहले गिफ्ट देते हैं। वनराज उस समय कुछ रिएक्ट नहीं करता है और वहां से चला जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed