Anupama 10 July Spoiler: अमेरिका की उड़ान भरने में बचे हैं 12 घंटे, सबको रोता छोड़ क्या अनुपमा देगी अपने सपनों का साथ!!

Anupama 10 July Spoiler: शो लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सब कुछ छोड़कर अमेरिका जाने की तैयारी करती है और गुरुकुल जाकर गुरु मां के साथ रहती है। इन सब के बीच शाह हाउस और कपाड़िया हाउस में जमकर हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

Anupama 10 July Spoiler

Anupama 10 July Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो अनुपमा ( Anupama) के लेटेस्ट ट्रैक में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के फैंस को कहानी के ये नए मोड़ बेहद पसंद आ रहे हैं। बीते एपिसोड की बात करें तो माया की मौत के बाद छोटी अनु सदमे में चली जाती है और बार-बार मां को पुकारती है। इन सब परेशानियों के बीच अनुज फैसला करता है कि वह अनुपमा के सपनों के रास्ते में नहीं आएगा और न ही छोटी को आने देगा। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सब कुछ छोड़कर अमेरिका जाने की तैयारी करती है और गुरुकुल जाकर गुरु मां के साथ रहती है। इन सब के बीच शाह हाउस और कपाड़िया हाउस में जमकर हंगामा होता है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

संबंधित खबरें

छोटी को संभालना हुआ मुश्किल

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि माया की मौत के बाद छोटी अनु की हालत लगातार खराब होती जा रही है। वह सोते जागते बस अपनी मां को याद कर रही है। छोटी को इस हालत में देख कपाड़िया हाउस में मातम पसरा हुआ है और हर कोई उसे समझाने की कोशिश में लगा हुआ है। छोटी की ऐसी हालत देख अनुज टूट जाता है और रोने लगता है तभी अंकुश उसे समझाने की कोशिश करता है और कहता है कि इसे मां की जरूरत है हमें अनुपमा को रोकना होगा। इतना सुनते ही अनुज गुस्से में आ जाता है और कहता है कि नहीं मैं अनुपमा को नहीं रोकुगा मैं उसके सपनों के बीच नहीं आऊगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed