Anupama Spoiler: बहू बनते ही डिंपी ने दिखाया रंग, गुरुमां अनुपमा को भड़काएगी अनुज के खिलाफ

Anupama 10th June 2023 Full Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में डिंपी और समर की शादी से पूरा परिवार खुश है। डिंपी का शाह हाउस में धूमधाम से स्वागत होता है। घर में आते ही डिंपी की हरकत देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है। मेकर्स शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लेकर आने वाले हैं।

anupama spoiler (credit pic: instagram)

Anupama 10th June 2023 Full Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में समर और डिंपल की शादी का ट्रैक चल रहा है। शो में कुमार सानू के गाने पर अनुपमा और अनुज जमकर डांस करते हैं। दोनों को साथ में डांस करते हुए देखकर माया को जलन होती है। वहीं, अनुपमा को गुरु मां समझाने की कोशिश करती हैं। शो में मेकर्स जल्द ट्विस्ट और टर्न लेकर आने वाले हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: सलमान खान के शो में नजर आएंगे शिल्पा शेट्टी के पति! फैंस को लगा झटका

संबंधित खबरें

गुरुमां अनुपमा से कहेंगी कि अनुज की वजह से तुम अपनी उड़ान नहीं रोक सकती हों। अनुपमा गुरुमां से कहती हैं कि अनुज ने हमेशा मेरी मदद की है। गुरुमां अनुपमा से कहती हैं कि इस इवेंट पर बहुत सारा पैसा खर्चा हो गया। तुम इस इवेंट को कैंसिल करने की सोचना भी मत। वहीं, अनुज अनुपमा से कहता है कि इस बार तुम्हें अपने सपनों की उड़ान को किसी के लिए नहीं रोकना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed