Anupama Spoiler Alert: काव्या की प्रेग्नेंसी से खुश हुआ शाह परिवार, डिंपी लगाएगी सबकी खुशियों को कलंक

Anupama Spoiler Alert टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स जल्द ही नए ट्विस्ट और टर्न आने वाले है। आगे आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को काव्या के मां बनने की खबर से झटका लगेगा और कहानी जल्द ही नया मोड़ लेगी पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आज का अनुपमा स्पाइलर।

anupama spoiler 11 june

Anupama Spoiler Alert : रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) फेम शो अनुपमा(Anupama) इन दिनों अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स शो में हर रोज नया ड्रामा दिखा रहे हैं। फिलहाल शो में समर और डिंपी की शादी का ट्रैक चल रहा है। आगे आने वाले एपिसोड में कहानी जल्द ही नया मोड़ लेगी पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आज का अनुपमा स्पाइलर।

संबंधित खबरें

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी की शादी हो गई है और डिंपी शाह परिवार में गृह प्रवेश करती है। गृह प्रवेश करते समय डिंपी चावल से भरे कलश को जोर से पैर मार देती है जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं और बा इसे अपशगुन समझने लगती है।

संबंधित खबरें

अनुपमा करेगी अतिथि सत्कार

संबंधित खबरें
End Of Feed