Anupama Spoiler Alert: काव्या की प्रेग्नेंसी से खुश हुआ शाह परिवार, डिंपी लगाएगी सबकी खुशियों को कलंक
Anupama Spoiler Alert टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स जल्द ही नए ट्विस्ट और टर्न आने वाले है। आगे आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को काव्या के मां बनने की खबर से झटका लगेगा और कहानी जल्द ही नया मोड़ लेगी पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आज का अनुपमा स्पाइलर।
anupama spoiler 11 june
Anupama Spoiler Alert : रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) फेम शो अनुपमा(Anupama) इन दिनों अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स शो में हर रोज नया ड्रामा दिखा रहे हैं। फिलहाल शो में समर और डिंपी की शादी का ट्रैक चल रहा है। आगे आने वाले एपिसोड में कहानी जल्द ही नया मोड़ लेगी पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आज का अनुपमा स्पाइलर।संबंधित खबरें
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी की शादी हो गई है और डिंपी शाह परिवार में गृह प्रवेश करती है। गृह प्रवेश करते समय डिंपी चावल से भरे कलश को जोर से पैर मार देती है जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं और बा इसे अपशगुन समझने लगती है।संबंधित खबरें
अनुपमा करेगी अतिथि सत्कारसंबंधित खबरें
अनुपमा अपनी बहू डिंपी को बड़े प्यार से गृह प्रवेश करवाती है और उसका अतिथि सत्कार करती है। जैसे ही अनुपमा डिंपी के आगे पीछे घूमती है बा उसे ताने देने लगती है। बा अनुपमा से कहती है कि तू इसके आगे पीछे क्यों घूम रही है तू तो इसकी सास है, तभी अनुपमा जवाब देती है कि यह मेरी बेटी है और बेटी का ध्यान रखना मेरा फर्ज है।संबंधित खबरें
काव्या की प्रेग्नेंसी का चला पतासंबंधित खबरें
वहीं आगे शो में दिखाया जाएगा कि वनराज सभी को काव्या की प्रेग्नेंसी के बारे में बताता है। यह बात सुनकर सभी खुशी से झूम उठते हैं और काव्या को बधाई देते हैं। प्रेग्नेंसी की बात से घर में खुशी का माहौल दोगुना हो जाता है। तोषु वनराज से कहता है कि यह थोड़ा अजीब है लेकिन परी को जल्द ही एक कजन मिलने वाला है।संबंधित खबरें
डिंपी को होगी जलन
प्रेग्नेंसी की बात से सभी को खुश देखकर डिंपी को जलन होगी वह मन ही मन कहेगी कि सभी को हमारी शादी से ज्यादा काव्या के प्रेग्नेंट होने की खुशी है जैसे सभी ने ठान रखा हो कि समर और डिंपी के स्पेशल दिन को खराब करना है। गुस्से की आग में डिंपी कहती है कि अब मैं इस घर में आ गई हूं अब अपना असली रंग दिखाऊंगी।संबंधित खबरें
बरखा और अधिक हुए परेशानसंबंधित खबरें
शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता है उधर कपड़िया हाउस में बरखा और अधिक इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि अगर अनुज यहां रुक गया तो वह सारा बिजनेस अपने कब्जे में कर लेगा और हम रोड़ पर आ जाएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited