Anupama 13 August Spoiler: पाखी के साथ बदतमीजी करता हुआ पकड़ा जाएगा अधिक, अनुपमा के घर में आएगा बड़ा तूफान

Anupama 13 August Spoiler: आज का शो और दिलचस्प होगा जब अधिक एक बार फिर पाखी से बदतमीजी करेगा और उसे रोमिल देख लेगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

Anupama 13 August Spoiler

Anupama 13 August Spoiler

Anupama 13 August Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में आए दिन नए हंगामे हो रहे है जिसे देखकर फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है। कहानी शाह और कपाड़िया परिवार में उलझते रिश्तों को दिखा रही है जिसके बीच अनुपमा बुरी तरह फंसती हुई जा रही है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि डिम्पी और समर शाह परिवार में अलग हो जाते है जिसके बाद वहां खूब ड्रामा देखने को मिलता है। आज का शो और दिलचस्प होगा जब अधिक एक बार फिर पाखी से बदतमीजी करेगा और उसे रोमिल देख लेगा। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

डिम्पी में मंगवाया महंगा सामान शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि डिप्मी घर के लिए काफी महँगा सामान मँगवाती है जिसे देखकर बा का पारा बढ़ जाता है। बा डिम्पी-समर को समझाने की कोशिश करती है लेकिन दोनों ही अपने घमंड में रहते हैं।

अधिक ने उठाया हाथ

अधिक एक बार फिर पाखी के साथ हद पार कर देगा। वह पाखी का लैपटॉप फेंक देता है और उसका हाथ पकड़ते हुए कहता है कि तुम्हें मना किया था ना कि कम्पनी मत जाना तुमने मेरी बात क्यों नहीं मानी। इतनी देर में रोमिल वहां आ जाता है और वह अधिक को मारते हुए देख लेता है। पाखी रोमिल को समझाने के लिए उसके कमरे में जाती है और कहती है कि जो भी तुमने देखा उसे किसी को मत बताना।

कपाड़िया हाउस में हंगामा शो में ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा, अगले दिन जब सभी लोग खाने की टेबल पर होंगे और रोमिल-अधिक के बीच लड़ाई हो जाएगी। दोनों के बीच हंगामा इतना ज़्यादा बढ़ जाएगा कि रोमिल गुस्से में कह देगा कि अधिक अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी से बात करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited