होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama 13 January 2023, Full Episode: बेटे पारितोष की गलती पर अनुपमा नहीं डालेगी पर्दा, शाह परिवार में मचेगा बवाल

Anupama 13 January 2023, Full Episode: अनुपमा में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में एक तरफ पारितोष की गलती की वजह से शाह परिवार की मुसीबत बढ़ने वाली है और दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है।

anupama (28)anupama (28)anupama (28)

anupama (credit pic: instagram)

Anupama 13 January 2023, Full Episode: आज के एपिसोड में अनुपमा (Anupama) अनुज से कहती हैं वो अनु को काफी मिस कर रही हैं। देविका धीरज का धन्यावाद करते हुए कहती हैं कि तुमने अनुज और अनुपमा को साथ लाने में मेरी बहुत मदद की है। इधर वनराज पारितोष से पूछता है कि तुमने उन पैसों का क्या किया। इसके जवाब में वो कहता है कि मैंने वो पैसे खर्च कर दिए। वनराज इस बात को लेकर काफी डर जाता है कि कहीं जयंती धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को फोन न कर दे। समर पारितोष को उसकी गलती के लिए खरी- खोटी सुनाता है। पारितोष उसे कम पैसे कमाने का ताना देता है। डिंपल समर का सपोर्ट करते हुए कहा कि कम से कम वो मेहनत तो कर रहा है।

लीला डिंपल से कहती हैं कि तुम कौन हो हमारे परिवार के बीच में बोलने वाली। वनराज लीला और डिंपल की बहस को रोकता है और दूसरी तरफ अनुज- अनुपमा धीरज और देविका की जोड़ी के बारे में बात करते हैं। दोनों को एक पार्टनर की जरूरत है और एक- दूसरी की कमी को पूरा कर सकते हैं। वनराज काव्या से कहता है कि उसे पारितोष को बचाने के लिए पैसों की जरूरत है। लेकिन काव्या लॉकर की चाबियां देने से मना कर देती हैं। मोहित काव्या से कहता है कि शूट पर कॉल करने की इजाजत नहीं है।

अनुपमा ने पारितोष की मदद से किया इनकार

End Of Feed