Anupama 13 September Spoiler: पाखी के लिए फरिश्ता बनकर आई गुरु मां, अनुपमा के खातिर गुंडों करा देगी नौ-दो ग्यारह

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज ट्विस्ट और टर्न्स का तगड़ा डोज मिलने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की रोमिल की सचाई सभी को पता चल जाएगी, वहीं दूसरी ओर पाखी घर वापिस आ जाएगी।

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज ट्विस्ट और टर्न्स का तगड़ा डोज मिलने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की रोमिल की सचाई सभी को पता चल जाएगी, वहीं दूसरी ओर पाखी घर वापिस आ जाएगी।

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को सीरियल की बेहतरीन कहानी ने बांधे हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी ने सभी को नानी याद दिला दी हैं। इसी के साथ कल के एपिसोड में दिखाया गया था की रोमिल अनुपमा को पाखी की किडनैपिंग का सच बताता है की कैसे उसने ये अधिक से बदला लेने के लिए किया है। ऐसे में पाखी कमरें से गायब होती है और अनुपमा रोमिल को धमकी देती है की अगर पाखी को कुछ हुआ तो जिम्मेदार रोमिल की होगी।

संबंधित खबरें

पाखी फसेंगी गुंडों के बीच

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की रोमिल को उसके दोस्त का फोन आएगा वो बताएगा की कैसे पाखी बहुत तंग कर रही थी तो उसने उसे नींद की गोलियां खिला दी थी। ऐसे में उसने दरवाजा भी खुला छोड़ दिया था, बाद में देखने को मिला की पाखी कमरें से भाग गई है। अनुपमा सारा सच अनुज को बताती है, लेकिन अभी तक पाखी का पता नहीं चल पाएगा। दूसरी तरफ देखा जाएगा की पाखी नशे के कारण जमीन पर गिर जाती है और वहां गुंडों के बीच फंस जाती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed