Anupama 13 September Spoiler: गुरु मां की बुरी हालत देख अनुज का पसीजेगा दिल, अपनी मां को देगा घर में शरण

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की गुरु मां पाखी को कपाड़िया हाउस ले आएगी। वहीं दूसरी तरफ रोमिल के चलते अनुज और अंकुश में महाभारत छिड़ जाएगी।

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की गुरु मां पाखी को कपाड़िया हाउस ले आएगी। वहीं दूसरी तरफ रोमिल के चलते अनुज और अंकुश में महाभारत छिड़ जाएगी।

Anupama 13 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को सीरियल की बेहतरीन कहानी ने बांधे हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी ने सभी को नानी याद दिला दी हैं। इसी के साथ कल के एपिसोड में दिखाया गया था की नींद की गोली के नशे में पाखी गिर जाती है, जहां कुछ गुंडे उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को रोमिल का सारा सच बता देती है। सीरियल में आज क्या धमाका होने वाला है जानिए इस खास रिपोर्ट में।

संबंधित खबरें

पाखी को घर लाएगी मालती देवी

संबंधित खबरें

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की मालती देवी पाखी को कपाड़िया हाउस लेकर आएगी, ऐसे में वो कहेगी की ये लड़की मिली, लड़की मिली... धोबी घाट। यह कहते ही मालती देवी बेहोश हो जाती है और पाखी को अधिक अनुपमा कमरे में ले जाते हैं। पाखी सभी को बताती है की जहां उसे किडनैप किया गया वहां लोगों ने उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी बल्कि उसकी पसंदीदा चीजें लाएं। शायद उसके चीखने चिल्लाने पर उन्होंने ड्रिंक में नींद की गोली मिला दी थी। अधिक पाखी को बताता ही की उसे घर मालती देवी लाई और किडनैप रोमिल ने किया था। वहीं दूसरी और अंकुश रोमिल का साथ देगा और जेल भेजने से सभी को रोकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed