Anupama 13th May Spoiler: मालती देवी ने अनुपमा को शिष्या मानने से किया इंकार, क्या टूट जाएगा उसका सपना

Anupama Latest Spoiler: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं। आज के एपिसोड में पहली बार अनुपमा मालती देवी से मिली। मालती देवी का सख्त रैवया देखकर अनुपमा घबरा जाती है। अनुपमा मालती देवी को गुरुदक्षिणा देती है लेकिन वो उसे लेने से मना कर देती है।

Anupama Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama Latest Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। मेकर्स शो में लीप लेकर आने वाले हैं। अनुपमा को मालती देवी की डांस एकडेमी में एडमिशन मिल गया है। अनुपमा मालती देवी से मिलने के लिए जाती है। मालती देवी का सख्त रवैया देखकर अनुपमा काफी परेशान हो जाती है। अनुपमा मालती देवी से कहती है कि मैंने बचपन से आपका डांस देखा और उससे सबकुछ सीखा है। मैं आपको अपने हाथ से बना रुमाल देना चाहती हूं।

मालती देवी रुमाल को लेने से मना कर देती है और कहती हैं कि गुरुदक्षिणा हमेशा गुरु की मर्जी से होती है। शिष्य के मर्जी से नहीं होती है। मालती देवी अनुपमा को डांस करने के लिए कहती हैं। अनुपमा डांस करते समय काफी नर्वस होती है उस समय मालती देवी उस प्रोत्साहित करती है।

अनुज को छोड़ अनुपमा जाएगी अमेरिका

End Of Feed