अनुपमा, 15 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: पाखी को लेकर हॉस्पिटल भागेगा अधिक, क्या अनुपमा की बेटी की बचेगी जान?

अनुपमा, 15 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: अनुपमा को पता नहीं कि उसकी बेटी के साथ क्या-क्या हो रहा है। क्योंकि अनुपमा खुद अपनी अनुज के साथ शादी को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। क्योंकि अनुज को लगता है कि अनुपमा उनकी बेटी छोटी अनु पर ध्यान नहीं दे रही है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 दिसंबर 2022:

ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 दिसंबर 2022:

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

अनुपमा 15 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: अनुपमा टीवी सीरियल हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। शो असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर है। इन दिनों यह ट्रैक अनुपमा की बेटी पाखी के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जिसमें उसकी शादी के मुद्दे हैं। पाखी, अधिक से सॉरी बोलने के इरादे से कपाड़िया हाउस जाएगी, लेकिन इसके बजाय उसके साथ लड़ाई करेगी। पाखी उसके बाद बहुत परेशान हो जाएगी और उदास होकर वहां से चली जाएगी और ऐसा महसूस करेगी कि उसकी शादी टूट रही है।

अनुपमा, 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: यहां देखें

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी इतनी दुखी होगी कि वह खुद की जान लेने का फैसला करेगी। सुसाइड करने से पहले पाखी, अधिक को वही कहने के लिए एक वॉयस नोट छोड़ेगी और यह भी कहेगी कि वह उसके बिना नहीं रह सकती है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अधिक, पाखी को बचाने के लिए शाह हाउस भागेगा।

दूसरी तरफ अनुपमा इस पूरे मामले से अनजान है। अनुपमा को पता नहीं कि उसकी बेटी के साथ क्या-क्या हो रहा है। क्योंकि अनुपमा खुद अपनी अनुज के साथ शादी को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। क्योंकि अनुज को लगता है कि अनुपमा शाह हाउस के चक्कर में कपाड़िया परिवार और उनकी बेटी छोटी अनु पर ध्यान नहीं दे पा रही है। इन सब चीजों से अनुज काफी नाराज है और अनुपमा को अपने तरीके से सारी बात समझा भी चुका है। ऐसे में अनुपमा, अनुज को वापस मनाने और अपनी शादी को बचाने में लगी हुई है।

अनुपमा के मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह से है कि पाखी के ट्रैक में नए-नए मोड़ लाए जा रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या पाखी सच में अपनी जान से हाथ धो बैठेगी या फिर ये सब अटेंशन पाने के लिए उसकी सोची समझी चाल होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited