Anupama 16 June Latest Spoiler : अनुपमा को बदनाम करने का खेल रचेगी माया, गुरु मां का फूटा गुस्सा

Anupama 16 June Latest Spoiler : कहानी को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए मेकर्स नए धमाके लेकर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा गुरुकुल की ज़िम्मेदारी लेती है और मालती देवी के साथ मिलकर पूजा करती है। आगे शो में धमाकेदार मोड़ आने वाला है । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर।

anupama 16 june spoiler alertanupama 16 june spoiler alertanupama 16 june spoiler alert

anupama 16 june spoiler alert

Anupama 16 June Spoiler: रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना( Gaurav Khanna) फ़ेम शो इन दिनों अपनी धमाकेदार कहानी से छाया हुआ है। शो में हर रोज़ नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे है। कहानी को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए मेकर्स नए धमाके लेकर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा गुरुकुल की ज़िम्मेदारी लेती है और मालती देवी के साथ मिलकर पूजा करती है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की पर्फ़ॉर्मन्स देखने अनुज भी वहां पहुंच जाएगा और उसके पीछे-पीछे माया भी जाएगी। आगे शो में धमाकेदार मोड़ आने वाला है । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खबर।

अनारकली बनी अनुपमा

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पूजा के बाद अपनी पर्फ़ॉर्मन्स देगी। वह अनारकली बनकर स्टेज पर 'प्यार किया तो डरना क्या' पर नृत्य करेगी। अनुपमा को खुद मालती देवी तैयार करेगी और वह उसे अपना आशीर्वाद देगी । अनु का डांस देखकर सारा गुरुकुल तालियों से गूंज उठेगा।

अनुज भी जाएगा गुरुकुल

End Of Feed