Anupama 17 August Spoiler अनुज-अनुपमा से थप्पड़ का बदला लेगा रोमिल, बरखा-अधिक के कारनामों का खुला कच्चा-चिट्ठा

Anupama 17 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज रोमिल अनुज और अनुपमा से बदला लेने की ठानेगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज बरखा और अधिक की हरकतों का खुलासा करेगा।

Anupama 17 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज रोमिल अनुज और अनुपमा से बदला लेने की ठानेगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज बरखा और अधिक की हरकतों का खुलासा करेगा।

Anupama 17 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में आई ओरमैक्स टीआरपी लिस्ट में सीरियल को ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सीधे मुंह पटकनी दे कर तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रोमिल नशे में धूत हो कर अनुज को धक्का देता है साथ में अनुपमा को अपशब्द कहता है। ऐसे में अनुज रोमिल को जोरदार तमाचा मारता है। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस के हालत बेहतर हो रहे हैं, बीते एपिसोड में वनराज और समर एक दूसरे से माफी मांगते है। जिसे देख डिंपी के दिल पर सांप लोट रहे होते हैं।

संबंधित खबरें

अनुज-अनुपमा से रोमिल लेगा बदला

संबंधित खबरें

सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाता है कि रोमिल अनुज और अनुपमा से बीती रत हुए तमाशे को लेकर माफी मांगता है। ऐसे में बरखा सभी के सामने अंकुश को कहेगी की जिसकी पैदाइश ही गलत है वो कैसे सुधरेगा। दूसरी तरफ रोमिल को बीती रात अनुज द्वारा मारे गए थप्पड़ और बेज्जती की याद आने लगती है। जिससे रोमिल के अंदर मानो आग लग जाती है और वो फैसला करते हुए कहता है कि अनुज-अनुपमा ने मेर दोस्तों के सामने जलील किया। अब देखो की मैं कैसे दोनों से बदला लूंगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed