अनुपमा 17 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: पाखी देगी घरवालों को आत्महत्या की धमकी, वनराज और अनुपमा में होगा झगड़ा

अनुपमा 17 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: अनुपमा में घरवाले पाखी की हरकतों से काफी परेशान हो गए। पाखी के नखरे दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। घरवालों की तरफ अपना ध्यान खींचने के लिए पाखी ने दी घरवालों की आत्महत्या की झूठी धमकी। पाखी को सही रास्ते पर लाने के लिए क्या करेगी अनुपमा।

anupama (credit pic: instagram)

अनुपमा 17 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: अनुपमा (Anupama) में पाखी का ड्रामा एक बार फिर उसी पर भारी पड़ने वाला है। वो घरवालों को आत्महत्या करने की धमकी देती हैं। इस बात को जानने के बाद पूरा परिवार परेशान हो जाता है। सभी लोग पाखी को बचाने के लिए उसके घर पर पहुंचते हैं जहां वो म्यूजिक सुनते हुए नजर आती है। पाखी की इस हरकत को देखकर शाह परिवार के सदस्य गुस्सा हो जाते हैं। वरनाज पाखी से पूछेगा कि तुमने अधिक को मैसेज किया था तुम आत्महत्या कर लोगी।

संबंधित खबरें

इसके जवाब में पाखी कहती हैं हां मैंने ऐस कहा था क्योंकि मैं अधिक से काफी नाराज थीं। पाखी की इस हरकत पर बरखा और अंकुश उसे खरी- खोटी सुनाते हैं। बरखा पाखी से कहती हैं कि ये कोई प्यार भरा मैसेज नहीं है जो तुमने अधिक को भेजा है। इसकी वजह से अधिक को जेल हो सकती है। पाखी ने कहा कि अधिक मेरे मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से मैंने ऐसा किया।

संबंधित खबरें

अनुपमा सिखाएगी पाखी को सबक

संबंधित खबरें
End Of Feed