Anupama Spoiler: अनुपमा को भूलाकर अनुज करेगा माया से शादी, प्रेग्नेंट हैं काव्या
Anupama 17th May, 2023 Latest Spoiler: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इस ट्विस्ट की वजह से वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। समर और डिंपल की शादी के लिए काव्या की शाह परिवार में वापसी हुई है। काव्या की वापसी से शाह परिवार में मचेगा बवाल।
Anupama Spoiler (credit pic: instagram)
Anupama 17th May, 2023 Latest Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इमोशनल ट्रैक चल रहा है। डिंपल और समर की शादी के लिए अनुज- माया और छोटी के साथ शाह हाउस पहुंचता है। अनुज के आने की वजह से अनुपमा काफी बेचैन रहती है। उसे समझ नहीं आता है कि वो कैसे क्या करें? अनुज और अनुपमा की मुलाकात होती है। लेकिन दोनों एक- दूसरे से बात नहीं करते हैं। डिंपल और समर की शादी के लिए काव्या भी शाह हाउस पहुंची हैं। काव्या परिवार के सभी सदस्यों से मिलती हैं। लेकिन वनराज को इग्रोर करती हैं।
वनराज काव्या को अकेले देखकर उसे बात करने की कोशिश करता है। वनराज काव्या से कहता है कि तुम बहुत ग्लो कर रही हो। काव्या कहती हैं कि उसने कुछ समय से मॉडलिंग का काम छोड़ दिया है। वनराज को शक होता है कि काव्या उससे कुछ छिपा रही है। अनुपमा छोटी से पूछती हैं कि तुम कैसी हो। लेकिन छोटी बिना कुछ बात किए वहां से चली जाती है।
काव्या हैं प्रेग्नेंट
शो के अपकमिंग एपिसोड में लीला कहती है कि शादीशुदा जोड़ा पूजा में बैठेंगे। अनुज और छोटी के साथ पूजा में माया बैठती हैं। अनुपमा ये देखकर हैरान रह जाती है। अनुपमा के साथ पूरा शाह परिवार चौंक जाता है। क्या अनुज ने माया से शादी कर ली है। अपकमिंग एपिसोड में इस बात का खुलासा होगा। इतना ही नहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करेगी।
काव्या वनराज नहीं निखिल के बच्चे की मां बनने वाले हैं। वनराज काव्या से पूछता भी है कि क्या कोई बात है जो तुम मुझसे छिपा रही हूं। काव्या कुछ भी नहीं कहती हैं। वो वनराज की बातों को अनसुना करके अनुज और अनुपमा के बारे में बात करने लगती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited