Anupama 19 August Spoiler: अधिक के पागलपन का शिकार होगी पाखी, अनुपमा के आगे खुलेगा करतूतों का पिटारा

Anupama 19 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि वनराज एक बुरा सपना देखेगा जिसमें वो सभी घरवालों को काव्या का सच बता देता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा देख लेगी की अधिक पाखी के साथ मारपीट करता है।

Anupama 19 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि वनराज एक बुरा सपना देखेगा जिसमें वो सभी घरवालों को काव्या का सच बता देता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा देख लेगी की अधिक पाखी के साथ मारपीट करता है।

Anupama 19 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में आई ओरमैक्स टीआरपी लिस्ट में सीरियल को ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सीधे मुंह पटकनी दे कर तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पाखी रोमिल के आगे हाथ जोड़ेगी की वो अधिक के बारे में अनुपमा को ना बताएं। वहीं दूसरी तरफ समर अपने परिवार के वापिस करीब आ रहा है, ऐसे में डिंपी ये देख गुस्सा हो जाती है।

संबंधित खबरें

वनराज देखेगा सपना

सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाता है कि वनराज सभी को बता देता है कि काव्य के पेट में अनिरुद्ध का बच्चा है। ऐसे में अनुपमा भी वहां आ पहुंचती है और बा गुस्से में आग बबूला हो जाती है। गुस्से में बा काव्या को घर से बाहर निकाल देती है। लेकिन ये सब वनराज सपना देख रहा होता है। जहां एक रफ वनराज मन ही मन सोच रहा होता है की ये बात वो घर वालों क क्यों नहीं बता पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ काव्या भी सोच रही होती है कि रोजरोज झूठ बोलने से अच्छा वनराज सभी को बता दे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed