Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा का रोमांस देख खून के आंसूं रोएगी माया, डिंपी के कारण शाह हाउस छोड़ेगी लीला

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ सपने में अनुज और अनुपमा का रोमांस देख अपना आपा खो देती है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी की वजह से बा शाह हाउस छोड़ देती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आज एपिसोड में क्या बड़ा धमाल होने वाला है।

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा का रोमांस देख खून के आंसूं रोएगी माया, डिंपी के कारण शाह हाउस छोड़ेगी लीला

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ सपने में अनुज और अनुपमा का रोमांस देख अपना आपा खो देती है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी की वजह से बा शाह हाउस छोड़ देती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आज एपिसोड में क्या बड़ा धमाल होने वाला है।

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था की नकुल अनुपमा से बदलना लेने के लिए उसे डांस करते वक्त कांच के फर्श पर धकेल देता है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी और पाखी शाह हाउस में जमकर तांडव करती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या होने जा रहा है।

शाह हाउस में होगा तांडव

सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की शाह हाउस में सभी माया की हरकत को लेकर बात चल रही होती है। इसी बीच डिंपी और पाखी की तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। इन सब को देख बा डिंपी को घर से बाहर निकलने के लिए कहती है। इस बात को सुन डिंपी कहती है सिर्फ बा के पास ही बदतमीजी का लाइसेंस था। अगर बहु को इज्जत चाहिए तोह उसको भी इज्जत दो। अब बा का इस घर में राज खत्म। इन सब बातों को उन वनराज आग बबूला हो जाता है। वह डिंपी और समर को घर से बाहर जाने को कहता है। लेकिन बा ही घर से बाहर चली जाती है।

माया होगी अनुज के लिए पागल

सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा की माया को अनुज और अनुपमा की रोमांस करते हुए परछाई दिखती है। वहीं दूसरी तरफ अनुज मन ही मन फैसला करता है की वो माया का इलाज करवाएगा। माया को कपाड़िया हाउस में हर जगह अनुपमा और अनुज हस्ते खेलते हुए नजर आते हैं। अनुज अनुपमा से कहता है की माया को हॉस्पिटल भेज कर हम साथ ही जाएंगे। दोनों एक दूसरे को गले लगाकर आई लव यू बोलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited