Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा का रोमांस देख खून के आंसूं रोएगी माया, डिंपी के कारण शाह हाउस छोड़ेगी लीला

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ सपने में अनुज और अनुपमा का रोमांस देख अपना आपा खो देती है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी की वजह से बा शाह हाउस छोड़ देती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आज एपिसोड में क्या बड़ा धमाल होने वाला है।

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ सपने में अनुज और अनुपमा का रोमांस देख अपना आपा खो देती है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी की वजह से बा शाह हाउस छोड़ देती है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आज एपिसोड में क्या बड़ा धमाल होने वाला है।

Anupama 19 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था की नकुल अनुपमा से बदलना लेने के लिए उसे डांस करते वक्त कांच के फर्श पर धकेल देता है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी और पाखी शाह हाउस में जमकर तांडव करती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या होने जा रहा है।

संबंधित खबरें

शाह हाउस में होगा तांडव

सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की शाह हाउस में सभी माया की हरकत को लेकर बात चल रही होती है। इसी बीच डिंपी और पाखी की तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। इन सब को देख बा डिंपी को घर से बाहर निकलने के लिए कहती है। इस बात को सुन डिंपी कहती है सिर्फ बा के पास ही बदतमीजी का लाइसेंस था। अगर बहु को इज्जत चाहिए तोह उसको भी इज्जत दो। अब बा का इस घर में राज खत्म। इन सब बातों को उन वनराज आग बबूला हो जाता है। वह डिंपी और समर को घर से बाहर जाने को कहता है। लेकिन बा ही घर से बाहर चली जाती है।

संबंधित खबरें

माया होगी अनुज के लिए पागल

संबंधित खबरें
End Of Feed