Anupama 19th February, 2023 Full Episode: अनुज देगा माया को अनु की जिम्मेदारी, अनुपमा को लगेगा झटका

Anupama 19th February, 2023 Full Episode: अनुपमा अपने बेटे पारितोष की देखभाल के लिए शाह परिवार में रह रही हैं। लेकिन उसे हर पल अनुज और अनु की चिंता सताती हैं। अनुज भी अनुपमा के इस फैसले से खुश नहीं है क्योंकि उसे लगता है कि अनु को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

anupamaa (6)

anupamaa (credit pic: instagram)

Anupama 19th February, 2023 Full Episode: अनुपमा अपने बेटे पारितोष की देखभाल के लिए शाह हाउस में रह रही हैं। अनुपमा भगवान कृष्ण से सबकी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हैं। किंजल भी अनुपमा के साथ खड़ी होती है। किंजल कहती हैं कि बा मुझे हमेशा गलत समझती हैं। उन्बे बस ये दिखता है कि मैं तोषू की बिल्कुल परवाह नहीं करती हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। समाज हमेशा औरतों को ही क्यों बताता है क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए। अनुपमा कहती हैं क्योंकि दुनिया ऐसी ही है। हमेशा जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी चाहिए। किंजल अनुपमा का शु्क्रिया करती है। अनु अनुज और माया के साथ गेम खेलती है। जहां वो दोनों को राजा और रानी कहती है। काव्या सबके लिए हॉट चॉकलेट केक बनाती हैं। घर में सभी लोगों का रवैया देखकर अनुपमा घर से जाना का फैसला करती हैं।

अनुपमा लीला और वनराज से कहती हैं कि इतना कुछ करने के बाद भी आपको दोनों खुश नहीं है। अनुपमा कहती हैं कि इस परिवार के लोग कभी भी काम- काजी बहुओं को अपना नहीं सकते हैं। वो तोषू के लिए बेल लेकर आती है ताकि अगर उसे कुछ जरूरत हो तो इसे बजा सकें। अनुपमा तोषू के लिए मेल नर्स को रखती हैं। लीला इस बात से खुश नहीं होती है। अनुपमा कहती हैं कि उन्हें पता होता है कि इस तरह के मरीज को कैसे संभालना है।

अनुपमा वापस जाएगी कपाड़िया हाउस

अनुज अनुपमा को वीडियो कॉल करता है। जहां वो माया को देखती हैं कि वो कैसे उसकी बेटी और पति का ध्यान रख रही हैं। उसे ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। लीला अनुपमा से पूछती है कि तुम्हारी बात कब तक खत्म होगी। अनुपमा कहती हैं कि मैं अपने घर वापस जा रही हूं। बेटे के लिए आई थी और अब बेटी के लिए जा रही हूं। मुझे जो सही लगेगा वो करूंगी। अनुपमा की बातें सुनकर लीला हैरान हो जाती हैं। वो घर में सभी को पारितोष को लेकर अपनी जिम्मेदारियां बताकर जाती है। अपकमिंग एपिसोड में माया और अनुज छोटी अनु के साथ पिकनिक जाने का प्लान बनाते हैं। अनुपमा ये सब जानकर शॉक हो जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited