Anupama 21 August Spoiler: अपनी जान बचाने के लिए पाखी के पल्लू में छिपेगा अधिक, अनुपमा देखेंगी बेटी का बदलता रूप

Anupama 21 August Spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक की गलतियों पर पर्दा डाल देगी और अपने पति को जेल जाने से बचा लेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Anupama 21 August Spoiler

Anupama 21 August Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है। शो की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है जिस वजह से शो टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल कपाड़िया हाउस में अधिक और पाखी की ज़िंदगी को लेकर हंगामा हो रहा है आज शो में दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक की गलतियों पर पर्दा डाल देगी और अपने पति को जेल जाने से बचा लेगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

पाखी बचाएगी अधिक की जान

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि पाखी अनुपमा और सभी घरवालों से कहती है कि मैं अधिक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दुंगी। मैं अपनी शादी को खराब नहीं करना चाहती । यह सुनकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि तुम इतनी पढ़ी-लिखी होकर ये सब कैसे बर्दाश्त कर पा रही हो। अनुपमा भी पाखी को समझाती है कि तुम ये सब गलत कर रही हो आगे पछताओगे लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनती और सबको चुप कर देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed