Anupama 22 July Spoiler: मक्खी की तरह अनुपमा को गुरुकुल से बाहर फेंक देगी गुरु मां, माफी के लिए रखेगी शर्त

Anupama 22 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की गुरु मां अनुपमा को माफ करने के लिए उसके सामने बहुत बड़ी एक शर्त रखेगी। इसी के साथ गुस्से में आग बबूला हो कर ,मालती देवी अनुपमा को गुरुकुल से बाहर फेंक देगी। इस रिपोर्ट में पढ़िए की सीरियल में आज क्या बड़ा होने वाला है।

Anupama 22 July Spoiler: मक्खी की तरह अनुपमा को गुरुकुल से बाहर फेंक देगी गुरु मां, माफी के लिए रखेगी शर्त

Anupama 22 July Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की गुरु मां अनुपमा को माफ करने के लिए उसके सामने बहुत बड़ी एक शर्त रखेगी। इसी के साथ गुस्से में आग बबूला हो कर ,मालती देवी अनुपमा को गुरुकुल से बाहर फेंक देगी। इस रिपोर्ट में पढ़िए की सीरियल में आज क्या बड़ा होने वाला है।

Anupama 22 July Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गुरु मां अनुपमा की अकेडमी बंद कर देती है, जिसके कारण डिंपी और समर की लड़ाई होने लगती है। वहीं दूसरी बार न्यूज पेपर में डिंपी का बयान देख अनुज और पाखी उस पर आग बबूला होने लगते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए की आज सीरियल में क्या नया धमाका होने वाला है।

अनुपमा मांगेगी गुरु मां से माफी

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाता है की अनुपमा की अकेडमी सील होने की वजह से समर और बाकि सब शाह हाउस वाले टेंशन में आ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को गुरु मां उठक बैठक कराएगी। इसी के साथ वो पूछेगी की अभी भी माफी चाहिए है?, जिस पर अनुपमा हां कहेगी। मालती देवी माफी देने से पहले एक शर्त रखती है, जिसे सुन अनुपमा के होश उड़ जाते हैं।

गुरु मां ने रखी शर्त

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा को माफी देने से पहले गुरु मां उसके सामने एक बड़ी शर्त रखते हुए कहेगी कि 'अब मैं चाहती हूं की तुम इस कला के लिए अपना परिवार भुला दो। तुम अपने परिवार से ना मिलोगी, ना देखोगी, और ना ही बात करोगी। यहां तक उनकी तस्वीर भी तुम्हारे पास नहीं होनी चाहिए। मोह, माया प्रेम को छोड़ तुम सिर्फ कला पर की सेवा करोगी, शायद ये कर तुम्हे मेरी माफी मिल जाए। तभी मैं मान पाऊंगी की तुम अपने किये पर शर्मिंदा हो।

अनुपमा को बाहर निकालेगी गुरु मां

सीरियल अनुपमा (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा की गुरु मां अनुपमा से कहेगी की तुम्हारी शिक्षा और ममता ने मेरी कला हो हरा दिया। तो अब मैं तुम्हारी ममता को हरा दूंगी। गुरु मां अनुपमा का हाथ पकड़ते और घसीटते हुए उसे डांस गुरुकुल से बाहर निकाल देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू सिंह author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited