Anupama Spoiler: अधिक के पागपलन टॉर्चर का शिकार होगी पाखी, अनुपमा के खिलाफ होगी खुद की बेटी
Anupama 23 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अधिक प्लान बनाएगा की वो पाखी को टॉर्चर भी करेगा और सबकी नजरों में अच्छा भी बनेगा। वहीं दूसरी तरफ वनराज अपने आप को बेबस महसूस करेगा।
Anupama 23 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अधिक प्लान बनाएगा की वो पाखी को टॉर्चर भी करेगा और सबकी नजरों में अच्छा भी बनेगा। वहीं दूसरी तरफ वनराज अपने आप को बेबस महसूस करेगा।
Anupama 23 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पटकनी देकर पहले नंबर पर गद्दी हथिया ली है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अधिक अपने मगरमछ के आंसू बहाकर पाखी को अपनी तरफ खींच लेता है। पाखी अधिक को माफ कर देती है, ऐसे में अनुपमा टूट जाती है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा पाखी के लिए परेशान हो जाती है।
अधिक चलेगा चाल
सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक से कमरे में जाकर बात करती है, लेकिन वो बिलकुल चुप रहता है। ऐसे में पाखी अधिक से कहती है की वो उसके लिए किसी से भी लड़ सकती है। लेकिन ऐसी बात सुन अधिक के मन में बदले की आग जल रही होती है। वो पाखी को जोर से पकड़ कर कहता है कि तुम ऐसा कर के मुझे इस घर से और प्रोजेक्ट से बाहर करवाना चाहती हो। इसी दौरान मन ही मन अधिक कहता है की ये सब नाटक मैं इसलिए कर रहा हूं, क्यूंकि सबकी नजर मेरे पर है और पाखी से मैं बदला लेकर रहूंगा।
अनुपमा का फूटेगा गुस्सा
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अधिक पाखी नाश्ते की टेबल पर एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे होते हैं। इसी के साथ पाखी कहती है की मेरा वाला प्रोजेक्ट अधिक से करवा लीजिये वो मेरे से बेटर है। ये देख अनुपमा का गुस्सा फूट जाता है और दोनों को नाटक बंद करने के लिए कहती है। ऐसे में पाखी अपनी मां के खिलाफ जा कर उन्हें घर तोड़ने का इल्जाम लगा देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
GHKKPM: लीप के बाद धाकड़ एंट्री मारेगी ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, लीड एक्ट्रेस की बहन बन बटोरेगी TRP
Thalapathy 69: विजय थलापति की लास्ट मूवी थलापति 69 की टली डेट? 2025 में भी नहीं होगी रिलीज
बिग बजट के कारण लेट हो सकती है कृष 4, राकेश रोशन ने बताया क्या है आगे की प्लानिंग
फाइटर से हुई स्काई फोर्स की तुलना पर सिद्धार्थ आनंद ने कसा तंज, ट्वीट करते हुए खींची टांग
Anupama 7 Twist: राही से प्यार की भीख मांगेगा प्रेम, घर से धक्के मारकर निकाल देगी अनुपमा की बेटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited