Anupama Spoiler: अपने शैतानी दिमाग के खेल में पाखी को फंसाएगा अधिक, बंटवारे के बाद डिंपी की निकली हवा

Anupama 24 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अधिक अपनी झूठी सचाई से पाखी की आँखों पर पट्टी बांध देगा। वहीं दूसरी तरफ डिंपी बा के बनाए ढ़ोकलों को चुरा लेती है।

Anupama 24 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अधिक अपनी झूठी सचाई से पाखी की आँखों पर पट्टी बांध देगा। वहीं दूसरी तरफ डिंपी बा के बनाए ढ़ोकलों को चुरा लेती है।

Anupama 24 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पटकनी देकर पहले नंबर पर गद्दी हथिया ली है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अधिक फैसला करेगा की वो सभी घरवालों की नजरों में अच्छा बनेगा और पाखी को टॉर्चर करेगा। इसी के साथ अनुपमा का डर बढ़ता जा रहा है साथ ही वनराज अपने आप को बेबस महसूस कर रहा है।

संबंधित खबरें

अनुपमा ने लगाई पाखी को फटकार

संबंधित खबरें

सीरियल अनुपमा (Anupama) में आज दिखाया जाएगा की अधिक पाखी नाश्ते की टेबल पर एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे होते हैं। इसी के साथ पाखी कहती है की मेरा वाला प्रोजेक्ट अधिक से करवा लीजिये वो मेरे से बेटर है। ये देख अनुपमा का गुस्सा फूट जाता है और दोनों को नाटक बंद करने के लिए कहती है। ऐसे में पाखी अपनी मां के खिलाफ जा कर उन्हें घर तोड़ने का इल्जाम लगा देगी। इसी दौरान अनुज पाखी को ये सब बातें ऑफिस आकर करने को कहता है। रोमिल मन ही मन कहता है की अधिक का गेम सबको दिखाई दे रहा है पाखी के अलावा। जैसे ही रोमिल नाश्ते की टेबल से उठता है उसके पॉकेट से सिगरेट और लाइटर गिर जाता है। ऐसे में अनुपमा रोमिल को समझाती है और गिटार पर फोकस करने को कहती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed